Aaj Ki Taja Khabar Live:वित्त मंत्री ने किया एलान इतने राज्यों में जल्द होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड' ,67 करोड़ लोगो को होगा फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख  करोड रुपए के राहत पैकेज की दूसरी किस्त का ऐलान किया। 

राशन कार्ड के लिए ऐसे करे आवेदन करें ...

इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों सड़क के किनारे ,  स्टाल , रेडी लगाने वालों छोटे व्यापारियों ,स्वराज और छोटे किसानों के लिए ऐलान किया उन्होंने देश में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने का ऐलान किया जून से राशन कार्ड की नेशनल  पोर्टिब्लिटी   यानी  वन नेशन 1 कार्ड राशन कार्ड लागू किया जाएगा। 

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा जल्द ...

अगस्त 2020 तक 23 राज्यों के 67 करोड लाभार्थी को कवर किया जाएगा मार्च 2021 तक सभी राशन कार्ड  कवर होंगे बता दें कि इसकी में एक राशन कार्ड पर राशन कार्ड धारी देश के किसी कोने में अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं। 

ncr More than 15 lakh ration card fake in Delhi Jagran Special

देश में 80 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारी है 2 महीने तक प्रवासी मजदूरों को अनाज की सप्लाई होगी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी 5 किलो गेहूं, चावल 1 किलो चना दिया जाएगा इसके लिए  3500 करोड़ का प्रावधान किया गया है इसका फायदा करीब आठ करोड़ मजदूरों को मिलेगा इसे लागू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी। 

Ration Card Portability - किसी भी राशन की दुकान ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2X1U0dw

0 comments: