कोरोना वायरस के इलाज के लिए लगातार चिकित्सीय परीक्षण जारी है इसी बीच एक दवा रेम्डेसिविर को लेकर एक सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
रेम्डेसिविर के इस्तेमाल से covid 19 के रोगियों को तेजी से रिकवरी देखने को मिल रही है अमेरिकी नेतृत्व वाले परीक्षण में यह दवा बीमारी के खिलाफ एक प्रमाणित फायदा देने वाली दवा बन गई है हम आपको रेम्डेसिविर के बारे में कुछ बताते हैं रेम्डेसिविर एक प्रायोगिक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीवायरल है इसे पहली बार वायरल रक्त स्राव बुखार ईबोला के इलाज के लिए विकसित किया गया था इसे अमेरिकी फार्मास्यूटिकल गिलियर्ड साइंसेज द्वारा बनाया गया है।
फरवरी में यूएस नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी इनफेक्शन डिसीज ने घोषणा की कि वह SARS-CoV-2 के खिलाफ जांच के लिए रेम्डेसिविर का ट्रायल कर रहा है जो कि covid 19 का रोगजनक है क्योंकि इस दवा ने सोर्स और मर्स जैसे वायरस के खिलाफ एनिमल टेस्टिंग में बेहतर नतीजे दिए थे एनआईएआईबी ने बुधवार को 1 हजार से अधिक लोगों को शामिल करते हुए अपने परीक्षण परिणामों की घोषणा की जिसमें पाया गया कि श्वसन संकट वाले अस्पताल में भर्ती हुए covid 19 के मरीजों को प्लेसिबो की तुलना में जल्दी ठीक हो गया।
खासतौर पर इस ड्रग पर रखे गए मरीजों की रिकवरी की 31 फ़ीसदी तेजी से हुई हालांकि जो नतीजे सांख्यिकी रूप से अहम् दृष्टिकोण की कौन से साफ तौर पर सकारात्मक थे वे मामूली थे एनआईए आईबी का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक एंथनी फोसि ने गुरुवार को बताया दूसरे शब्दों में कहें तो एक तरफ यह प्रभावी तो है लेकिन यह कोई जादू नहीं है।
रेम्डेसिविर के इस्तेमाल से आए नतीजों को देखकर यह कहा जा सकता है कि इससे मृत्यु दर को एक 11 पॉइंट 7 से 8 पॉइंट जीरो फीस दी तक कम किया जा सकता है लेकिन यह आंकड़े भी पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं माने जा सकते क्योंकि यह सांख्यिकी महत्व के कटऑफ से ऊपर आधारित रहे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bXHMca
0 comments: