Aaj Ki Taja Khabar Live:ट्रेन में टिकट बुकिंग से पहले जान ले इसके नियम

इंडियन रेलवे ने रविवार को जानकारी दी है कि 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

Indian Railways to restart select passenger trains from May 12 ...

रेलवे ने कहा है कि एक ही बार सभी ट्रेनों को शुरू करने के बजाय धीरे-धीरे इन्हें शुरू किया जाएगा साथ ही शाम सोमवार शाम 4:00 बजे से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी साथ ही रेलवे  कोरोना को देखते  हुए कुछ सावधानी  बरतने  को भी कहा है। 

Indian Railways set to cut off agent reliance | TTG Asia

रेलवे ने बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर सभी बंद रहेंगे प्लेटफॉर्म टिकट नहीं जारी किया जाएगा सोमवार शाम 4:00 बजे से आईआरसीटीसी से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी रेलवे ने मंगलवार को जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है वह सभी राजधानी ट्रेन है सभी ट्रेनों में मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं की जाएगी। 

Amid lockdown, Indian Railways' NFR zone creates record by running ...

जिन पैसेंजर्स के पास वेलिड और  कंफर्म टिकट होगा उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाने की अनुमति दी जाएगी रेलवे ने बताया कि ट्रेन शेड्यूल के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही मिल जाएगी। 

Indian Railways scraps flexi fare: Will you get a refund?

रेलवे ने कहा है कि सभी पैसेंजर्स के लिए मास्क लगाना और प्रस्थान से पहले  स्क्रीनग   गुजरना अनिवार्य है सभी पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना जरूरी है और  जिन  पैसेंजर्स में कोरोना के लक्षण नहीं होगी उन्हें ही ट्रेन में बैठने की इजाजत मिलेगी। 

Indian Railways Implements Cloud-Based E-office System

सूत्रों की मानें तो मिली जानकारी के अनुसार 12 मई से ट्रेनों का दोबारा शुरू करने के बाद रेलवे 18 मई से ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा और सभी ट्रेने लिमिटेड स्टाफ के साथ ही चलेंगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ST5VsO

0 comments: