breaking news :लॉकडाउन में पान- मसाला की दूकान खुलते ही लोग पहुंचे झोले और बोरी लेकर पान मसाला खरीदने के लिए ,कोरोना का नजर नहीं आया कोई खौफ

 लॉक डाउन में पान मसाला की दुकानें भी खुल गई है लेकिन यहां भी शराब की दुकानों की तरह  लंबी लाइनें लगी हुई है।  

Now mob in pan masala distributor shop after wine shop in Kanpur ...

कानपुर के घाटमपुर में दुकानों पर पान मसाला खरीदने वालों का यह नजारा किसी को भी हैरत में डाल सकता है इनका  कतारों  में पुरूष ही नहीं महिलाएं भी खड़ी नजर आ रही थी  यहाँ  फिजिकल   डिस्टेंसिंग का नियम तार-तार हो रहा था पुलिस ने लाठियां  पटक  भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर बाद पुलिस भी वितरण में सहयोगी बन गई। 

Now mob in pan masala distributor shop after wine shop in Kanpur ...

कानपुर घाटमपुर नगर के मंडी समिति स्थित तालाब के किनारे प्रचलित ब्रांड वाले पान मसाला की एजेंसी है कई दिनों सरकार का आदेश हुआ  तो आज पहली बार खुली  कई लोगों में पान मसाला एजेंसी  के खुलने  जानकारी होते ही थोक दुकानें खुलने से पहले ही सैकड़ों की भीड़ पहुंच चुकी थी। 

Kanpur Dehat Corona

फुटकर दुकानदारों ,पान मसाला खाने के शौकीन  झोला और बोरी लेकर कतार में  खड़े  थी पान मसाला के पैकेट झोलो  में बोरियों में भरकर ले जाने वालों में महिलाएं भी थी भीड़ के बीच   गुटखा खरीदने के लिए धक्का मुक्की से भी पीछे नहीं हटी। 

शराब के बाद अब पान-मसाला के लिए लगी ...

दुकान  पर पर पान मसाला खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के सारे मानक  ताक पर रख दिए थे लाइन में खड़े आधे से ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे इसकी जानकारी पर कस्बा चौकी प्रभारी पुलिस बल लेकर पहुंचे लाठियां पटक कर लोगों को तितर-बितर किया। 

Voilation Of Lockdown In Sadabad Market

पुलिस ने लोगों की साइकिल और बाइक भी गिरायी  लेकिन कुछ देर बाद पुलिसकर्मी ही भीड़ को  कतरबद करने लगे सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एजेंसी संचालक ने जब तक पान मसाला का स्टॉक खत्म होने का ऐलान नहीं किया तब तक भीड़ लगी रही। 


आज से बैन होगा गुटखा

चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पान बिक्री बंद कराने का प्रयास किया था लेकिन एक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर लोगों को कतारबद्ध कराया गया इसके लिए पीआरवी भी तैनात की थी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35NU3hb

0 comments: