आमतौर पर लोग फिक्स डिपाजिट के सिर्फ एक पहलू के बारे में जानते हैं वह है लोंगटर्म के लिए पैसा जोड़ना।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप एफडी से पैसा लगाकर हर महीने कमा भी सकते हैं ऐसा ऑप्शन आपको कई बैंकों में एफडी कराने पर मिल जाएगा इससे यह फायदा होता है कि आप को हर महीने एक इनकम मिलती है।
बता दें कि इस तरह की सुविधा को मंथली इनकम फिक्स्ड डिपॉजिट का कहते हैं आपको बता दे उन बैंकों के बारे में जो आपको एफडी का ब्याज मंथली हासिल करने की सुविधा दे रहे हैं क्या है मंथली इनकम फिक्स डिपोजिट यह हम आपको बताते हैं।
यह एक आम एफडी ही है लेकिन ब्याज क्रेडिट किए जाने के मामले में अलग है आमतौर पर रेगुलर एफडी में ब्याज मैच्योरिटी पूरा होने के बाद एक साथ मिलता है लेकिन कई बैंक आपको ब्याज मंथली या क्वार्टरली या फिर छमाही के आधार पर लेने की सुविधा देते हैं और यही सुविधा मंथली इनकम एफडी है इसके तहत कुछ बैंक रेगुलर एफडी पर ही ब्याजइसके तहत कुछ बैंक रेगुलर एफडी पर ही ब्याज हर माह हासिल करने की सुविधा दे रहे हैं वहीं कुछ बैंकों में इसके लिए अलग से एफडी होती है मंथली इनकम एफडी में ब्याज हर माह जमा करता कि सेविंग अकाउंट में आता है इस ऑप्शन में भी नॉमिनेशन ,प्रीमेच्योर ,विड्रोल लोन लोन ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाएं मिलती है हम आपको बता दें कि कौन से बैंक की सुविधाएं दे रहे हैं।
1 एसबीआई :एसबीआई रेगुलर एफडी पर ही प्याज मंथली हासिल करने की सुविधा देता है इसी तिमाही आधार पर भी लिया जा सकता है https://ift.tt/35X09M8 अधिक जानकारी से ली जा सकती है।
2 आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर मंथली इनकम हासिल करने की सुविधा देता है आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट 10 हजार रूपये खुलवा है आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर https://ift.tt/2oH3Jrq? यहां पर देखी जा सकती है।
3 बैंक ऑफ बड़ौदा :बैंक ऑफ बड़ौदा में मंथली इनकम के लिए अलग से एफडी है मंथली इनकम प्लान नाम कि यह स्कीम बैंक के लॉन्ग टर्म फिक्स डिपॉजिट के तहत आती है इसे हजार रुपए के मिनिमम अकाउंट से खोला जा सकता है यहां मंथली इनकम के लिए आपको 1 साल या उससे ज्यादा समय के लिए एफडी करानी होगी एफडी कराने के 1 महीने बाद आपको मंथली इनकम आने लगेगी साथ ही एफडी मैक्सिमम टनर 10 साल होगा अधिक जानकारी यहां से ले सकते हैं https://ift.tt/3czDDvi?
4 यस बैंक :यस बैंक में भी रेगुलर एफडी से मंथली आधार पर ब्याज हासिल किया जा सकता है यहां की ब्याज दरें https://ift.tt/360ddkc यहां पर मौजूद है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cuAFZe
0 comments: