OMG :जब रेप पीडिताये गयी पुलिस से कम्प्लेन कराने तो पुलिस ने लॉकडाउन में भाहर निकलने पर थोक दिया फाइन

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण काफी लोगों की जिंदगी प्रभावित हो गई। 

A Robot Arrested By Russian Police - राजनीतिक रैली ...

इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और अभी तक इस वायरस ने 43 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है और मरने वालों की संख्या 300000 तक पहुंचने वाली है कोरोना के कारण कई देशों में  लॉक डाउन किया जा चुका है रूस में भी कोरोना की कारण  लॉक डाउन है इसी बीच अचानक पुलिस स्टेशन पहुंच दो लड़कियों ने अपने साथ हुए रेप और लूटपाट की शिकायत दर्ज करवानी चाही लेकिन हद तो यह हो गई कि पुलिस ने दोनों लड़कियों को ही लॉक डाउन के नियम तोड़ने का दोषी बताकर  फ़ाईन ठोक दिया। 

Suicide Bombers Attack Police Station In Russia No Casualties ...

इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया यह पूरा मामला 20 अप्रैल का ही है लेकिन हाल ही में खबर सामने आई साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क  शहर में रहने वाली दो  युवतियाँ  जिनकी उम्र 17 से 18 साल है के साथ दुष्कर्म और लूटपाट हुई यह घटना तब हुई जब यह लड़कियां आपस में गहरी दोस्त   मिलने के लिए घर से निकली और  लॉक डाउन की वजह से गली सुनसान थी तभी एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया इसमें एक लड़की के साथ रेप किया गया जबकि दूसरी को भी  सेक्सुअली अटैक किया गया साथ ही उनके मोबाइल और गहने लूट लिए गए। 

<p>ये पूरा मामला 20 अप्रैल का ही है। लेकिन हाल ही में ये खबर मीडिया में आई। द सन में छपी खबर के मुताबिक, साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क शहर में रहने वाली दो युवतियों, जिनकी उम्र 17 और 18 साल है, के साथ दुष्कर्म और लूटपाट हुई।&nbsp;</p>

इस घटना के बाद दोनों लड़कियां  क्रास्नोयार्स्क  पुलिस स्टेशन पहुंची दोनों वहां अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया पुलिस ने दोनों को शिकायत दर्ज की कंप्लेन के आधार पर पुलिस ने 55 साल के एक शख्स को  अरेस्ट किया जिसके पास से दोनों लड़कियों से लूटी गई चीजें बरामद की गई लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन लड़कियों से पुलिस ने लॉकडाउन  तोड़ने का क्राइम करने के लिए ₹6000 का फाइन भी लिया। 

रूस: चाकूबाज ने हमला कर आठ लोगों को ...

पुलिस ने कहा कि रूस में  लॉक डाउन में सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकलने की परमिशन है लेकिन इन लड़कियों ने बयान के आधार पर पता चलता है कि दोनों मात्र मिलने के लिए घर से बाहर निकली थी ऐसे में पुलिस ने लॉक डाउन  के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन पर फाइन लगाया हालांकि  फाइन  के बाद लड़कियों के परिवार वालों ने इसका जमकर विरोध किया मामला जब ऊपर गया तब का  क्रास्नोयार्स्क   के   ऑपरेश covid 19  हेड क्वार्टर के ऑफिसर्स ने लड़कियों पर लगाया जुर्माना माफ किया साथ ही पुलिस को पैसे लौटाने के भी निर्देश दिए। 

रूस की सेना में किलर कोरोना वायरस की ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35XVucZ

0 comments: