big breaking :मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए पियूष गोयल ने किया ये एलान ,लेकिन राज्यों को करना पड़ेगा ये काम

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह देश के हर जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं।

Coronavirus News In Hindi : Railway Minister Piyush Goyal Claims ...

जहां के लोग किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं रेल मंत्री ने कहा कि इसके लिए जिलों के डीएम कलेक्टर ऐसे लोगों के नाम और गंतव्य रेलवे स्टेशन का ब्यौरा अपने राज्य के नोडल ऑफिसर के जरिए रेलवे से साझा करें इसके बाद रेलवे संबंधित स्टेशन के लिए सर्वे की स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करेगा।

Piyush Goyal urges states to allow special trains to ferry ...

रेलवे भी तक1150 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला चुका है और तकरीबन 15 लाख से ज्यादा लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य उनके गंतव्य तक पहुंचा चुका है एक दिन पहले ही रेल मंत्रालय की तरफ से राज्य को कहा गया था कि रेलवे हर दिन 300 ट्रेनें चला सकता है इसके लिए राज्यों को अपनी अपनी तरफ से परमिशन देने की जरूरत है  लॉकडाउन  के दौरान अभी भी कई राज्य में मजदूर पैदल ही चल अपने घर निकल रहे हैं।

Indian Railways to the rescue! Over 1 million passengers ...

इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है लेकिन यह ट्रेन  तभी चलेगी जब दोनों राज्य किस राज्य से मजदूर जा रहे हैं और जिस राज्य में उनको जाना है वहां दोनों राज्य रेलवे से ट्रेन चलाने के लिए कहेंगे।

Indian Railways Cancels All Train Tickets Till June-End Booked ...

रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 1 मई से की थी पहले दिन  चार रहने चलाकर 5000 यात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया था तभी से हर दिन राज्यों की डिमांड के मुताबिक  श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cEtSw3

0 comments: