कोरोना वायरस की वजह से हमारी जिंदगी का जीने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है।
![Tiktok Viral hacks of skipping online zoom class showing ...](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Tiktok-viral-class.jpg)
शुरू में हम हमें जहां थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन अब धीरे-धीरे हमें इसकी आदत पड़ रही है अब धीरे-धीरे सोशल डिस्टेंसिंग ,घर से काम करना ,स्कूल कॉलेज की पढ़ाई ,ऑनलाइन होना, सारे ऑफिस का बंद होना ,ऑनलाइन मीटिंग होना यह सब नॉर्मल लगने लगा है।
![Zoom App Kaise Use Kare In Hindi | Join Online Classes/Meeting On ...](https://www.hindisarkariyojana.in/wp-content/uploads/2020/04/Zoom-App-Kaise-Use-Kare-In-Hindi.jpg)
दुनिया भर में सारी क्लासेज ज़ूम पर शिफ्ट हो गई है और हमेशा की तरह स्टूडेंट्स ने इससे बचने का भी तरीका निकाल लिया है हाथों पर चिट्ठों पर उत्तर लिखना, अपने ईयर फोन को अपनी आस्तीन पर रखना , अपने फोन को छिपाने का यह कठिन तरीका खोजना स्टूडेंट्स हमेशा रूल्स से बचने का तरीका ढूंढ़ ही लेते हैं आपको जानकारी जानकर हैरानी होगी कि हर बार की तरह बच्चों ने इस बार भी लॉक डाउन के दौरान हो रही ज़ूम की ऑनलाइन क्लास से बचने का जुगाड़ ढूंढ लिया है।
छात्रों को अपने ज़ूम क्लासेस से दूर होने के लिए एक हैक है कि मिल गया है और इस हैक में वह बड़ी चतुराई से बिना किसी परेशानी के इस क्लास से बच रहे हैं इस हैक स्टूडेंट्स ज़ूम वीडियो को बंद करके खुद को रिनेम कर रहे हैं रिनेम करके बच्चे अपना नाम रिकनेक्टिंग रख रहे हैं ताकि वीडियो छोड़ने के बाद ऐसे लगे कि किसी तरह की इंटरनेट नेटवर्क की में परेशानी की वजह है यह जुगाड़ है कि कुछ ही देर में टिक टॉक पर वायरल हो गया और लोग इसे शेयर करने लगे।
दरअसल टिक टॉक पर जुगाड़ का पूरा तरीका दिखाया गया है जिसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं इसके अलावा स्टूडेंट्स ने एक और हैक निकाला है इसमें और बैकग्राउंड में खुद को ही वर्चुअल फोटो लगा रहे हैं इसके इससे उनके क्लास छोड़ने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि वह क्लास का हिस्सा बने हुए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/365hMtw
0 comments: