कोरोना के कहर के चलते देशव्यापी लॉक डाउन लगा हुआ हैं।
![2021 तक स्कूलों में खत्म हो सकती है ...](https://hindi.oneindia.com/img/2019/11/neet-tamil-nadu-08-1494236896-1574432678.jpg)
यह लॉक डाउन 22 मार्च से ही लागू है और फिलहाल 17 मई तक लॉक डाउन की घोषणा हुई है इसके आगे बढ़ने की संभावना भी बताई जा रही है इस दौरान नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने एक अहम कदम उठाया है।
NCERT ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क की समीक्षा करने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया इसके साथ ही स्कूली शिक्षा में सुधार की सबसे बढ़िया प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NCERT ने इस महीने की शुरुआत में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजते हुए कहा कि स्कूलों को साल 2021 से नया करिकुलम लागू करना होगा।
![कोरोना के कहर में पढ़ाई का नया तरीका |](https://www.abstarnews.com/wp-content/uploads/2020/04/cbsc.png)
स्कूल की किताबों में बदलाव की प्रक्रिया भी उसी हिसाब से शुरू की जाएगी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2021 तक किताबें तैयार की जाएगी और नए करिकुलम में हर विषय का कंटेंट कम किया जाएगा रिपोर्ट के अनुसार सरकार से जुड़े कुछ सूत्रों ने इस बात का खुलासा भी किया है कि नए करिकुलम में नई शिक्षा नीति 2020 के सुधारों को ध्यान में रखकर सिलेबस में शामिल किया जाएगा।
![NCERT ने जारी किया क्लास 6 से 8 का नया ...](https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/02exam_shekhar_yadav3_750_1587653838_618x347.jpeg)
माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट के सामने इस महीने के अंत तक नई शिक्षा नीति का प्रस्ताव पेश कर दिया जाएगा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क का काम स्कूलों में पढ़ाई के तरीकों और कंटेंट का ध्यान रखना है एनसीएफ कि हर 15 साल में समीक्षा की जाती है मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एनसीईआरटी ने 22 वर्किंग ग्रुप्स के लिए विशेषज्ञ तलाशने का काम काफी पहले ही शुरू कर दिया है।
![2021 तक स्कूलों में खत्म हो सकती है ...](https://hindi.oneindia.com/img/2019/11/school-1543219656-1574432763.jpg)
इन विशेषज्ञों में उन लोगों पर नजरें हैं जो जेंडर एजुकेशन ,एजुकेशन टेक्नोलॉजी7 , 7 आईसीटी प्रीस्कूल एजुकेशन ,टीचर एजुकेशन और एसेसमेंट इन एजुकेशन का काम पढ़ाई के तरीको के कंटेंट का ध्यान रखना है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AvFvat
0 comments: