big breaking दिल्ली पुलिस को कोरोना से बचाने के लिए आयुष मंत्रालय ने बनाया ये हथियार ,कोरोना की नहीं होगी पास आने की हिम्मत

कोरोना वायरस से दिल्लीवासियों की सुरक्षा में लगे कोरोना वॉरियर्स यानी दिल्ली पुलिस के जवान लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। 

Coronavirus: Ministry of AYUSH to make kadha for delhi police ...

ऐसे जवानों की रक्षा करने के लिए आयुष मंत्रालय सामने आया है आयुष मंत्रालय  काढ़ा  पिलाकर दिल्ली पुलिस के 80000 जवानों को कोरोना से बचाएगा दिल्ली पुलिस और आयुष मंत्रालय ने ज्वाइंट वेंचर के तहत इस अभियान की शुरुआत की है और अभी से देशभर से इसकी डिमांड आने लगी है। 

Google पर ट्रेंड कर रहा है आयुष ...

इस अभियान को 'कोरोना  से जंग से दिल्ली पुलिस के संग' नाम दिया गया है इस आयु रक्षक में दिल्ली पुलिस के जवानों को   चार चीजे मुहैया करा रही है  काढ़ा।,गिलोय से बनी हुई संशमनी वटी, अणु तेल ,और च्वयनप्राश। 

Story Of Chyawanprash History And Making Bundelkhand Forest ...


 काढ़ा सुबह-शाम दो बार लेना है संशमनी वटी सुबह-शाम दो-दो गोली लेनी है  अणु  तेल सुबह-शाम दो-दो बूंद नाक में डालना है और चवनप्राश दिन में दो बार एक एक चम्मच लेना है यही नहीं अब  काढ़ा  सहित इस पूरे किट की मांग देश की सभी राज्यों के पुलिस विभाग ने शुरू कर दी है। 

गिलोय का काढ़ा (प्लेटलेट्स बढ़ाने के ...

आयुष मंत्रालय अपने राज्य के आयुर्वेदिक संस्थान के जरिए इन्हें भी एक किट मुहैया कराने में जुटा हुआ है जब डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना के इलाज को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं ऐसे में आयुष मंत्रालय के  ये काढ़ा  कोरोना से बचाव के मामले में रामबाण साबित हो सकता है आयुष मंत्रालय इस बात के लिए काढ़ा पीने वालों से फीडबैक लेकर स्टडी में भी जुटा हुआ है। 

Bcity - Bhopal Governance Observatory


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zcbyql

0 comments: