अगर आप आईएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो जानते होंगे कि इसके लिए आप कितने टफ एक्जाम का सामना करना पड़ता है।
आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश की सबसे टॉप एग्जाम में से एक है इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू के पास होना भी है आपको बता दें कि में अधिकतर पूछे जाने वाले अजीब होते हैं की दिमाग चकरा जाता है।
कई बार इंटरव्यू कैंडिडेंट्स की हाजिर जवाब भी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते हैं आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं कुछ जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए थे।
1 राम और श्याम दो जुड़वाँ भाइयो दोनों का जन्म मई में हुआ है लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है यह कैसे संभव है इसका जवाब है मई के शहर का नाम है जहां दोनों का जन्म हुआ है।
2 कैसे कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए तो वह टूटेगा नहीं इसका जवाब है कि फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है नहीं टूटेगा।
3 क्या करेगी जब आप किसी सुबह उठकर आप अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट है इसका जवाब मैं काफी खुश हूं और अपने पति को खुशखबरी दूंगी।
4 एक बिल्ली के तीन बच्चे जिनका नाम जनवरी-फरवरी और अप्रैल था मां का नाम 'क्या 'था 'क्या' ही मां का नाम है।
5 जेम्स बांड को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं लेकिन वह बच जाता है वह कैसे ,क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।
6 एक हत्या आरोपी को को मौत की सजा सुनाई गई उसे तीन कमरे दिखाए गए पहले कमरे में आग थी दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में बाघ हैं जो 3 साल से भूखे हैं हत्यारा को कौन से कमरे में जाना चाहिए उसका जवाब का कमरा नंबर 3 क्योंकि 3 साल से भूखे शेर बाघ तक मर चुके होंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3byTnNS
0 comments: