ये पौधे लगाए अपने घर में कर देंगे आपके घर की हवा को एकदम फिलटर

कोरोना वायरस के संक्रमण की से बचने के लिए लोग अपने घरों में बंद है। 

pollution: महंगे एयर प्योरिफायर नहीं, 100 ...

ऐसे में कुछ लोग जहां वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं वहीं कुछ लोग खाली समय में घरों को कृत्रिम तरीके से सजाने में लगे हैं आपको बता दें की  इस समय में कई लोग अपने गार्डनिंग का हुनर भी  दिखा  रहे हैं हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे पौधे जिन को आसानी से घर के अंदर भी रख सकते हैं और एक घर के अंदर की हवा का फिल्टर कर साफ रखते हैं  आपको वायु  प्रदूषण  से बचना जरूरी है क्योंकि इसके चलते अब कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं इन बीमारियों से आपको फेफड़ों का कैंसर तक हो सकता है  साँस  से संबंधित बीमारी हो सकती है आज  हम  पौधों के बारे में बताते हैं जो आपको  साफ़ हवा देते हैं। 

This plant will give protection from cancer and purify house air

 1 मनी प्लांट :मनी प्लांट बेल है यह पौधा आसानी से कहीं भी मिला जाता है  यह कई घरों में देखा भी जाता है इस पौधे की खास बात यह है कि यह कम रोशनी में भी जिंदा रह सकता है और इसे किसी भी खाली बोतल में बिना मिट्टी के भी उगाया जा सकता है इस पौधे में हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करने की क्षमता है और यह ऑक्सीजन को आसानी से बाहर निकालता है मनीप्लांट हवा में कार्बन डाइऑक्साइड को कम कर हमारे सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। 

Panipat News In Hindi : Environment Day 2019: 5 Best air-purifying ...

2  एरेका पाम :  एरेका पाम एक ऐसा पौधा है जो कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल देने की क्षमता रखता है इस पौधे की ऊंचाई 1 व्यक्ति के कंधे बराबर होती है  इसकी पत्तियां  हर रोज साफ करना जरूरी है इसके अलावा हर तीन चार महीने में इनको बाहर सूरज की रोशनी में भी रखने की जरूरत पड़ती है हवा को फिल्टर कर उसे शुद्ध बनाने में यह पौधा मददगार है इसे गमले में रखने के लिए  नम मिट्टी  का प्रयोग करें और     सतह कि नीचे मिट्टी के सूखते ही पौधे को पानी दे। 

Amazon.com: Floral Home Fake Plants Mother in Law Tongue Snake ...

 मदर-इन-लॉ टंग  :यह एक ऐसा पौधा है जो किसी परिस्थिति में फूलता है यह काफी मजबूत होता है खास बात यह है कि रात में ऑक्सीजन तो छोड़ता ही  है बल्कि कई अन्य तरह की हानिकारक गैसों को भी खत्म कर सकता है इस पौधे की कमर की जितनी होनी चाहिए इसे सूरज की   हल्की रोशनी में रखें और ज्यादा पानी ना दे। 

Buy pine tree - plant online at nurserylive | Best plants at ...

4 पाइन प्लांट :घर  की हवा   शुद्ध के लिए देवदार का पौधा भी काफी मशहूर है इस पौधे की पत्तियां छोटी छोटी होती है इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती लेकिन समय के साथ ही  इसकी कांट छांट करना काफी जरूरी होता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ap0Li7

0 comments: