महाराष्ट्र में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर ,मरीजों की संख्या में हुयी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी

लॉक डाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। 

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम ...

भारत में कोरोना से 1,12000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 34 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है इसी बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके  संक्रमितों  का आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच गया है स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 2345 नए मामले सामने आए और  संक्रमितों  का आंकड़ा 41,642 पहुंच गया है। 

Covid-19: पुणे में कोरोना वायरस के 52 ...

वहीं मुंबई में कोरोना के 1382 मामलों के साथ  संक्रमितों की संख्या 25000 के पार पहुंच गई है उधर एशिया की सबसे बड़े  स्लम  मुंबई के धारावी में गुरुवार को covid 19  के 47 नए मामले सामने आए जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1425 हो गए अधिकारी ने बताया कि धारी हैं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है इसलिए मृतकों की संख्या 56 ही है। 

First coronavirus case reported in Northeast, person with UK ...

अधिकारी ने बताया कि 47 नए मामलों में से सबसे अधिक छह मामले माटुंगा लेबर कैंप इसके बाद पांच मामले मुकुंद नगर क्षेत्र से सामने आए हैं आपको बता दें कि दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है रिपोर्ट के अनुसार 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है वायरस अब  तक करीब सवा तीन लाख लोगों की जान ले चुका है दुनिया भर में 49,00000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। 

नासिक में कोरोना संक्रमण के 19 नए ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2A2boa9

0 comments: