breaking news :तेलांगना के लोग चार दिन में पी गए इतने अरब की शराब ,तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड

लॉक डाउन के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को राजस्व की कमी को दूर करने के लिए शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दिया है। 

Wine Shop News Mumbai

इस दौरान शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है तेलंगाना में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं पिछले 4 दिनों में तेलंगाना के लोगों ने लगभग 600 करोड़ रुपए की शराब पी ली करीब डेढ़ महीने के बाद शराब की दुकानें खोली गई तो शराब प्रेमियों का दुकानों पर सैलाब उमड़ पड़ा लोगों ने इतनी शराब खरीदी बिक्री का नया रिकॉर्ड बन गया। 

states revenue from wine sale: sharab bikri se rajjyo ki kamai ...

 जानकारी के मुताबिक तेलंगना में 6 मई को 72 . 5 ,7 मई को 188 . 2 ,8 मई को 190. 45 और 9 मई को 149   करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है यह भी कहा जा रहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले तेलंगना में शराब के दाम बहुत कम है इसलिए यहां पर शराब की अधिक बिक्री हो रही है। 

जानें यूपी के वित्‍त मंत्री ने क्‍यों ...

 दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में शराब 75  फीसदी  महंगी हो चुकी है इस मामले में आंध्र प्रदेश सरकार का कहना है कि शराब के दाम इसलिए बढ़ाए गए हैं जिससे लोग शराब की आदत को छोड़ें सरकार का कहना है कि अगले 5 साल में प्रदेश को शराब मुक्त बनाया जायेगा। 

People Of Telangana Drunken Rs 380 Crore On New Year 2020 Occasion ...

वहीं तेलंगना में शराब की बिक्री बढ़ने के पीछे एक वजह यह भी मानी जा रही है कि लोगों का मानना है कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है ऐसे में लोगों को शराब की कमी ना हो इसके लिए अभी से स्टॉक करने में लगे हुए हैं हाल ही में शराब कारोबारियों ने साढे़ चार सौ करोड़ रुपए का स्टॉक मंगवाया और वह कुछ ही समय में खत्म हो गया सामान्य दिनों में इतनी शराब की बिक्री 10 से 12 दिन में होती है। 

Lockdown में ढील मिलते ही देशभर के शराब ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3btjZA5

0 comments: