OMG:तरबूज की वजह से एक परिवार के लोगो की जान पड़ गयी मुसीबत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद एक की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में तरबूज खाने के बाद एक परिवार के 5 लोग बीमार हो गए। 

रात के समय न करें तरबूज का सेवन | NVR24

उनको उल्टी दस्त शुरू होने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत भी हो गई डॉक्टरों का कहना है कि सभी के बीमार होने की वजह फ़ूड पोइज़निंग है महोबा जिला अस्पताल में सब का इलाज चल रहा है घटना में   महोबा के कस्बा पनवाड़ी को अग्निहोत्री पुरा मोहल्ला की है।

इन फलों से बड़े आराम से पा सकते हैं ...

जहां नरेंद्र उसकी पत्नी मीरा और 3 बच्चों ने तरबूज खाया जिसके बाद उन सब के पेट में दर्द शुरू हो गया जानकारी के मुताबिक नरेंद्र पेशे  से खाना बनाने का काम पड़ता है लेकिन  लॉक डाउन की वजह से उसको काम नहीं मिल रहा था बताया जा रहा है कि भूख मिटाने के लिए उसने खुद भी तरबूज खाया और पत्नी बच्चों को भी खाने को दिया। 

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए खूब खाएं ...

तरबूज खाते ही नरेंद्र ,पत्नी और बच्चों की हालत खराब होने लगी उल्टी-दस्त से पीड़ित परिवार को एंबुलेंस बुलाकर पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां नरेंद्र की बेटी वर्षा की हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया  चारों को गंभीर हालत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां चारों का इलाज चल रहा है। 

रात में तरबूज खाना क्यों है खतरे की ...

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि   फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार पड़े जहरीली तरबूज के बारे में पहले भी ऐसी रिपोर्टे आ चुके हैं उसे मीठा हो रंगीन बनाने के लिए उसमें केमिकल स्क्रीन और रंग के गोल का इंजेक्शन लगाया जाता है कृत्रिम रंग और केमिकल से तरफ कुछ जहरीला हो सकता है जिसे खाने के बाद स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। 

बहुत फायदे हैं तरबूज के

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VYy0kK

0 comments: