कोरोना वायरस के की म्यूटेशन स्ट्रेन के बारे में पता चला है यह अन्य कोरोना वायरस से 10 गुना अधिक तक खतरनाक हो सकता है।
अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से की गई स्टडी में दावा किया गया है बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 77 .6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूटकी और से की गयी स्टडी में अमेरिका , ब्रिटेन और इटली में कोरोना वायरस का कहर अधिक है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का यह म्यूटेशन स्ट्रेन तेजी से शरीर के कई रिसेप्टर्स पर अटैक करता है कोरोना वायरस की इस वर्जन को D614G नाम दिया गया है इस स्ट्रेन में अन्य वायरस के मुकाबले से 4 गुना अधिक स्पाइक्स प्रोटीन होते हैं।
स्टडी के मुताबिक ना सिर्फ कोरोना वायरस को डी सिक्स वन 4जी वर्जन 10 गुना अधिक संक्रामक है बल्कि यह अधिक स्थिर भी है बता दे यह कई देशों के वैज्ञानिक ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्यों कुछ शहरों और देशो में अधिक कहर बरपा रहा है जबकि कुछ जगहों पर कम इससे पहले भी कुछ रिसर्च में सामने आया था कि D614G इटली ब्रिटेन और न्यूयार्क शहर में काफी अधिक मौजूद था इन जगहों पर कोरोना वायरस से अधिक लोगों की जानें गई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37qWPK2
0 comments: