कोरोना वायरस के कारण लग रहा है बाहर की सब्जियों को घर में लाने का डर तो अब घर में ही बनाएं किचन गार्डन और उगाए ताजी सब्जियां !!

कोरोना वायरस से लोग काफी हद तक डरे हुए हैं और हर चीज लाने में कतरा रहे हैं सब्जियों में भी कोरोना का खतरा रहता है। 

What is kitchen garden? - Quora

कुछ तरीके बता रहे हैं इसे आप किचन गार्डन घर में ही बनाएं इस किचन गार्डन में आप फल और सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं इनमें संक्रमण  का भी कोई डर नहीं रहेगा और यह दवाइयों से भी मुक्त रहेंगी।

Top 6 Winters Vegetables to Grow in Your Kitchen Garden

आप घर के गमले में हरा धनिया उगा सकते हैं ध्यान रहे इन्हें बार-बार पानी की जरूरत होती है तो समय-समय पर पानी देते रहे। 

Ten Vegetables for Kitchen Garden Of North India - Acegardener

गर्मियों में पुदीना भी बहुत दिमाग में रहता है आपको पुदीने की पत्तियों को निकालकर बची हुई डंडी को गमले में लगा दीजिए डंडी जड़ वाली होनी चाहिए। 

Tips For Kitchen Garden - Boldsky.com

आप चाहे तो हरी मिर्ची भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं बस इन्हें ज्यादा धूप में ना रखें किसी भी सूखी मिर्च के बीज निकालने और उन्हें गमले में छिड़क दें। 

Want to set up kitchen garden on your terrace ? Check this ...

अगर आपके पास गमला ना हो तो आप इन्हें खराब बाल्टी या प्लास्टिक की ट्रे में भी उगा सकते हैं। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ao3s3T

0 comments: