वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे :यहां जाने रक्तदान करने से होते है शरीर को कितने फायदे ,इस खतरनाक बीमारी की आशंका हो जाती एकदम

रक्तदान हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। 

Know, why you should donate blood | रक्तदान करने के ...

इस दिन को मनाने का मकसद नियमित रक्तदान  को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है ताकि जरूरतमंद मरीज को समय रहते हैं गुणवत्ता का रक्त उपलब्ध करवाया जा सके इस दिन उन लोगों को धन्यवाद किया जाता है जिन्होंने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया है और उन लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है जो किसी झिझक की वजह से अब तक ऐसा नहीं कर पा रहे हैं आज हम आपको रक्तदान के फायदे के बारे में बताते हैं। 

Hemochromatosis - Dermatology Advisor

1 हेमोक्रोमेटोसिस रोकता है :रक्तदान करने से आप हेमोक्रोमेटोसिस होने के खतरे से खुद को बचा सकते हैं ऐसी अवस्था है जिसमें शरीर जरूरत से ज्यादा  लोहे का अवशोषण कर लेता है शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा अवशोषित नहीं होती जो हेमोक्रोमेटोसिस लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है। 

Wazan Kam Karne Ka Totka Zubaida Tariq | Wazan Km Karna Ka Tarika

2 वजन घटना :ब्लड डोनेशन करने से वजन कम करने में भी सहायता मिलती है और युवाओं को  फिटनेस बेहतर बनाती है यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं के अनुसार 450 मिलीलीटर रक्त दान करने से आपकी शरीर  650 कैलोरी  कम हो जाती है लेकिन इसका इस्तेमाल वजन घटाने के मकसद से बिल्कुल ना करें। 

Blood Donation Benefits hindi-blood donation ke fayde

 3 जिगर और कैंसर के खतरे को कम करता है :शरीर में मौजूद लो है कि अधिक मात्रा का सीधा संबंध कैंसर के खतरे से है इसलिए रक्तदान करने से आप शरीर से एक लोहे की मात्रा बनाए रख सकते हैं जिसे कैंसर का खतरा होने का खतरा कम हो जाता है इसके अलावा जिगर से संबंधित बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। 

Fasting Benefits- मानसिक शांति का उपाय ...

4 मानसिक शांति :रक्तदान करने से आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं कि मानव रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है इस रक्तदान करने से मानसिक शांति मिलती है आपकी रक्तदान से 3 मरीजों की जान बचाने में मदद मिलती है इसे हर स्वस्थ मनुष्य को 3 महीने के अंतराल में रक्तदान जरूर करना चाहिए। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BWJaP9

0 comments: