कॉर्डियक अरेस्ट जिसे लेकर फिर से बाते होने लगी।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
आखिर फिटनेस में रहने वाले लोगो को ये बीमारी एकदम से मौत के मुँह में पहुंचा देती है ये ऐसी स्थति है जिसमे मरीज को सम्भलने का मौका तक नहीं मिलता है कॉर्डियक अरेस्ट ऐसी स्थति है जिसमे हार्ट काम करना बंद कर देता है और ये बिना किसी चेतावनी के अचानक आता है।
इसके बाद ब्लड सर्कुलेशन के रुकने से और दम घुटने से इंसान मौत के मुँह में चला जाता है कई लोगो को हार्ट फेल और कॉर्डियक अरेस्ट एक जैसे लगते है लेकिन हम आपको बात दे की ये दोनों एकदम अलग है कॉर्डियक अरेस्ट दिल का दोरा पड़ना या हार्ट फेल जैसा नहीं है हार्ट में होने वाली गड़बड़ियों की वजह से उसके पंप करने की क्षमता पर गहरा असर पड़ता है।
शरीर के कई अंगो तक ब्लड नहीं पहुंच पाता और जब दिमाग तक खून और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन रुक जाता है तब इंसान बेहोश हो जाता है और ये ही स्थति कॉर्डियक अरेस्ट कहलाती है और थोड़ी ही देर में इंसान मौत के मुँह में चला जाता है।
इस बीमारी के लक्षण इस तरह से है
लंबी सांसे नहीं ले पाना.
-हार्ट में एक असहनीय दर्द का एहसास होना।
-थकान महसूस होना
-हार्टबीट तेज हो जाना
-चक्कर आना
-बेहोश हो जाना।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2B9fiyx
0 comments: