पूरी लद्दाखी गलवान घाटी में सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए।
45 साल में ऐसा मामला आया है जब चीन भारत की झड़प में किसी से सैनिक का खून बहा हो चीन की सरकारी मीडिया ने चीनी सेना के हवाले से दावा किया है कि गलवान घाटी क्षेत्र पर उसकी हमेशा संप्रभुता रही है और आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए जिस कारण गंभीर संघर्ष और सैनिक हताहत हुए।
चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने 15 जून को दोबारा अवैध गतिविधियों के लिए सीमा रेखा लाइन लांघी की और चीन के कर्मियों को उकसाया और उन पर हमले किए जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच गंभीर संघर्ष और मारपीट हुई साथ ही उसने भारतीय सेना के इस बयान का विरोध किया कि गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीनिजहियाँ ने सीमा पर भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर के बारे में पूछे जाने पर बीजिंग में कहा कि आप जो सूचना दे रहे हैं मुझे उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है झाओ ने कहा कि हमारे सैनिकों की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी और सीमा पर स्थिति को सामान्य बनाने के बारे में महत्वपूर्ण सहमति बनी थी लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 15 जून को भारतीय सैनिकों ने हमारी सहमति का गंभीर रूप से उल्लंघन किया और अवैध गतिविधियों के लिए दो बार सीमा रेखा लांगी।
प्रवक्ता ने कहा कि हम एक बार फिर भारतीय पक्ष से कहते हैं कि सहमति का पालन करें भारत अपनी सेना को कंट्रोल में रखें अग्रिम मोर्चे को अपने सैनिकों पर कड़ाई से नियंत्रण करे और सिमा रेखा नहीं लांगे समस्या पैदा नहीं करें या एकतरफा कदम नहीं उठाए जिससे मामला जटिल बन जाए झाओ ने कहा कि दोनों पक्ष वार्ता और विचार विमर्श के माध्यम से मुद्दे के समाधान स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास पर सहमत हुए सीमावर्ती क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने पर रजामंदी दी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dbnAU5
0 comments: