शोध में हुआ खुलासा ,इंसानी शरीर की ये कोशिकाएं लड़ती है कोरोना से आखिरी दम तक

एक नए अध्ययन में पता चला है कि नावेल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों से जूझ  रहे  रोगी वायरस पर हमला करने वाली  टी कोशिकाओं के रूप में तेजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं।

Coronavirus isn't the killer, our immune response is

इस अध्ययन में कोविड-19 का टीका बनाने में मदद मिल सकती है न्यूज़ में प्रकाशित इस अध्ययन में कोविड-19 के 10 रोगियों के टी कोशिकाओं का मूल्यांकन किया गया इस अनुसंधान में कई अनुसंधानकर्ता ने हिस्सा लिया जिनमें अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता भी शामिल है।

What is Coronavirus | Coronavirus causes, prevention, symptoms and ...

उन्होंने कहा कि 10 में से 2 स्वस्थ लोग जो इससे पहले संक्रमण की चपेट में नहीं आए थे उन्होंने सोर्स कोव 2  के खिलाफ टी कोशिकाएं विकसित कर ली।

What is a coronavirus? | Live Science

इस अवलोकन के आधार पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यदि कोशिकाएं नोबेल कोरोना वायरस सोर्स कोव 2 के खिलाफ इसलिए प्रतिक्रिया देती है क्योंकि वह लोग अतीत में कभी कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण की चपेट में आए होंगे जिनमें जुखाम जैसे लक्षण आम बात है।

Novel Coronavirus Information Center

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VyXioC

0 comments: