ऑस्ट्रेलिया के पीएम के इस एलान से क्रिकेट प्रेमियों के लिए आयी खुशखबरी ,यहां जाने पूरी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया है। 

Scott Morrison will be Australia new Prime Minister Malcolm ...

जिसमें 40000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम अगले महीने से 10000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है इससे अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप की संभावना बढ़ गई है ऑस्ट्रेलिया में इसके बाद दिसंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी होनी है। 

ICC to explore contingency plans for T20 World Cup until July ...

आईसीसी के अगले महीने वर्ल्ड कप के  भाग्य पर फैसला करने की संभावना है 16 टीमों के टूर्नामेंट पर  कोविड 19  महामारी के चलते  संशय  बना हुआ है राष्ट्रीय  केबिनेट  बैठक के बाद पीएम ने कहा कि यह बदलाव खेल  मैच , कंसल्ट और महोत्सव जैसे कार्यक्रम पर लागू होंगे। 

ICC T20 World Cup 2020 Prize Money Table (Revealed)

  हालाँकि ये स्थल अपनी क्षमता के  25 फीसदी की  सीटों को ही  भर पाएंगेउन्होंने कहा कि राज्य  उन नियमो  के लिए काम कर रहे हैं जिसमें जुलाई से 40000 लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम पर 10 हजार  लोगों की मेजबानी कर सकेंगे जिसमें एमसीजीएस  ,एससीजी  और एडिलेड और खेल नहीं हो पाएंगे मॉरीशस ने कहा कि इसके लिए बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। 

Chances of T20 World Cup improve as Australia set to welcome ...

इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होना चाहिए जो टिकट देने की जरूरत होगी जो कि लोग समझ सके कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में विचार किया जाएगा बड़े स्टेडियमों के लिए हर स्थल पर राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिलकर काम किया जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hnHTAV

0 comments: