1600 साल पहले भूकंप में गायब हुआ चर्च लॉकडाउन की खूबसूरती में आ गया सामने ,यहां देखे गायब चर्च की तश्वीरे

कोरोना वायरस में जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है वहीं कुछ चीजें ऐसी भी है जो कोरोना काल में अच्छी हुई है। 

चर्चा में 1600 साल से गायब चर्च.. – Etoinews

 कोरोना  की वजह से  लगे  लॉकडाउन में प्रकृति में खुलकर सांस ली है बड़ी फैक्ट्रियां बंद होने से नदियां पूरी तरह से साफ हो गई है नदियों का पानी पीने लायक हो गया है वह नदियां जिन पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए लेकिन गंदगी साफ नहीं हो पाई इस सब का सबसे बड़ा उदाहरण है टर्की। 

<p>इस झील की सतह पर दिखाई दे रही इस चर्च की फोटो को ड्रोन कैमरे के जरिए कैद किया गया है।&nbsp;<br /> &nbsp;</p>

जहां 1600  साल से डूबा एक चर्च अपने आप पानी के ऊपर आ गया 1600  साल पहले टर्की की झील में यह  चर्च डूब गया था जिसे गंदगी की वजह से देख पाना मुश्किल था कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन बिल्कुल साफ हो गई पानी एकदम क्रिस्टल क्लियर दिखाई देता है पानी साफ हुआतो चर्च  पानी के अंदर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। 

<p>इतिहास कारों का मानना है कि भूकंप की वजह से ये चर्च टूट गया था।&nbsp;</p>

ये जगह इतिहास की सबसे पुरानी जगह है और  इसाईयों का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है इस चर्च का निर्माण 390 ईसवी में हुआ था वही पुरातत्व विभाग का कहना है कि भूकंप की वजह से यह चर्च विलुप्त हो गई थी। 

<p>इस चर्च का निर्माण 390 वीं ईसवी में हुआ था। वहीं पुरातत्व विभाग का कहना है कि भूकंप के वजह ये चर्च विलुप्त हो गई थी</p>

इतिहासकारों का मानना है कि भूकंप की वजह से ही ये  टूट गया था पानी में दिखाई दे रही है   पानी  में दिखाई दे रही ये  संरंचना   सतह के नीचे  डेढ़  से 2 मीटर के बीच स्थित है सबसे बड़ी बात यह है कि 1600  सालों में पहली बार इसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है इस  झील  की  सतह पर दिखाई दे रही इस चर्च की फोटो को ड्रोन कैमरे के जरिए कैद किया गया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dU8Lq6

0 comments: