ये है मुकेश अम्बानी के साम्रज्य के भीष्म पितामह ,पर्दे के पीछे से करता है हर डील को सफल

एशिया की सबसे रईस सख्श  मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफार्म में निवेश करने के लिए दुनिया के दिग्गज कंपनियों की होड़ मची हुई है। 

Manoj Modi Reliance: The rainmaker behind Mukesh Ambani's $13 ...

कोरोना संकट के इस दौर में मुकेश अंबानी की जिओ प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज्याद  निवेश  हुआ है फेसबुक समय दुनिया भर की 8 बड़ी कंपनियों ने जियो प्लेटफार्म में निवेश कर उसकी हिस्सेदारी खरीदी है जियो प्लेटफॉर्म्स ने कंपनी की हिस्सेदारी बेचकर 97,885.65 करोड़ रु जुटाए है  इसके बाद जियो प्लेटफार्म सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है इसमें कई कंपनियां निवेश करने के लिए तैयार है। 

Meet the man behind Mukesh Ambani's $13 billion deal spree

बताया जाता है कि तमाम कंपनियों से निवेश की डील करने के पीछे मनोज को  मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ माना जाता है मनोज मोदी मुकेश अंबानी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी माने जाते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी अहम् भूमिका रहती है रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी साख एक बड़े डीलर के तौर पर है रिलायंस के सूत्रों के मुताबिक मनोज  मोदी ने ही  रिलायंस जिओ में फेसबुक को43,574 करोड रुपए के निवेश के लिए राजी किया था फेसबुक के निवेश  बाद ही कई बड़ी कंपनियां में रिलायंस जिओ में निवेश की होड़ मच गई मनोज मोदी रिलायंस इंडस्ट्रीज में अहम भूमिका निभाने के बावजूद चर्चाओं से दूर रहते हैं वह बहुत लो प्रोफाइल रहने वाले व्यक्ति हैं। 

Jio gets Reliance to don new corporate culture

मनोज मोदी पर्दे के पीछे से काम करते हैं मुकेश अंबानी की योजनाओं को अमलीजामा पहुंचाने वाले मनोज मोदी कभी अपने काम की चर्चा नहीं करते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से अभी ऑयल मार्केट में अस्थिरता का दौर चल रहा है इसलिए मुकेश अंबानी रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स की जगह टेक्नोलॉजी कंपनी के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं इसके साथ ही भी जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए रिटेल के कारोबार कारोबार में भी आना चाहते हैं इसमें मनोज मोदी उनकी हर तरह से मदद कर रहे हैं। 

Manoj Modi Photo Gallery: Latest Pictures, Best News Photos ...

फेसबुक  के आलावा  तमाम बड़ी कंपनियों का निवेश जुटाने उनकी बड़ी भूमिका रही है मनोज मोदी का कहना है कि वे खुद कोई  डील  नहीं करते वे कहते हैं कि उनके ऐसी कोई रणनीतिक  समझ  ही नहीं है मनोज के मुताबिक वे सिर्फ रिलायंस के लोगों से ही डील करते हैं उन्हें कोचिंग देते हैं और किसी किसी काम को कैसे करना है इसके लिए गाइड करते हैं रिलायंस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मनोज मोदी आकाश अंबानी के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट के लिए कंपनी में से डील कराने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। 

John T. Chambers on Twitter: "Met w/ Mukesh Ambani, Manoj Modi, JT ...

फेसबुक से डील फाइनल करने में आकाश अंबानी ने अहम रोल निभाया था उन्होंने फेसबुक पर के तौर पर शामिल करने का फैसला किया था क्योंकि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के स्वामित्व हासिल करने के बाद फेसबुक की ताकत काफी बढ़ गई थी अपने काम करने के तरीके के बारे मनोज जी का कहना है कि यह बेहद आसान है उनका कहना है कि जब तक कोई आपके कारोबार से  जुड़कर पैसा कमाने की स्थिति में नहीं आ जाता कारोबार को मजबूती नहीं मिल सकती वहीं रिलायंस का सूत्रों का कहना है कि मनोज मोदी  स्ट्रटेजी  बनाने में माहिर हैं औरमनोज अगर  किसी भी डील  में शामिल होते हैं तो इसका मतलब है कि डील फाइनल होनी ही है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MWd0pq

0 comments: