मिश्र और इजिप्टियन महिलाये खूबूसरती के मामले में सारी दनिया में सबसे आगे है वो हर चीज एकदम संजीदा है उनका स्टाइल और फैशन पांच हजार साल पुराना है।
लेकिन उन का मेकअप और सजने संवरने का तरीका आज भी फैशन में है आज हम आपको मिश्र की महिलाओ के खूबसूरत रहने के राज के बारे में बताते है।
काजल :काजल मिश्र की खोज माना जाता है ये अनिवार्य रूप से भारी धातुओं और लीड के तत्वों को मिलाकर बनाया जाता था और मिश्र के लोगो ने' केट आई 'का अविष्कार किया था जिसे हम आज आई विंग कहते है और ये लड़कियों का सबसे पसंदीदा मेकअप माना जाना जाता है मिहसर की रानी खुद को सूंदर बनाने के लिए इन नुस्खों को अपनाती थी।
मिल्क बाथ :पुरातत्व विशेषज्ञ की मानें तो क्लियोपेट्रा अपनी सुंदरता बनाये रखने के लिए दूध से नहाया करती थी इसमें मौजूद लेक्टिक अम्ल उनकी स्किन को जवान और खूबसूरत बनाये रखने में मदद करते थे।
केस्टर, शीशम और मोरिंगा ऑयल:मिश्र की राण खुद को सूंदर दिखाने के लिए काफी जुनूनी थी अपनी स्किन को जवान और झुर्रियों से बचाने के लिए केस्टर ,शीशम और मोरिंगा के तेल का इस्तेमाल करती थी।
शहद :शहद तो प्राचीन मिश्र का सबसे पसंदीदा उत्पादन रहा है इसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी भीनी खुशबू और हाइड्रेडिंग की खुबिया इसलिए मिश्र की रानी शहद और दूध को मिलकर पोषकता के लिए फेस मास्क लगाया करती थी।
मृत समुंद्री नमक :मिश्र की फेमस महारानी किलोस की सुंदरता का राज मृत समुंद्री नमक भी था समुंद्री नमक में कही खनिजों के गुण होते है जो हम हर रोज प्रदूषण की वजह से खो देते है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fiBZiL
0 comments: