क्या आप भी खाने -पिने की चीजों को सेनिटीज करते है ,तो हो जाये सावधान

कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। 

Covid 19 Prevention Tips Do not use sanitizer on fruits vegetables ...

इस समय लोग परेशान होकर घबराहट में जिस तरह से सैनिटाइजर लिक्विड का इस्तेमाल कर रहा है यह बातें कई बार उनके लिए मुसीबत की वजह बन जाती है लोग हाथों को ही सेनीटाइज नहीं  कर रहे बल्कि सब्जियां फल और खाने-पीने की सामग्री को सेनिटाइज  करना अक्लमंदी की कोई बात नहीं है सैनिटाइजर को खाने पीने की चीजों पर इस्तेमाल करने से दिक्कत हो सकती है। 

खाना खाने के बाद भूलकर भी न करें ये 7 ...

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती है एक्सपर्ट कहते हैं कि सेनीटाइजर का इस्तेमाल हाथ और  मेटल  से बनी चीजों को  सेनिटीज करने के लिए यूज में लाया जा सकता है बाजार से खरीदकर सम्मान घर लाने के बाद कम से कम  4 घंटे के लिए उन्हें   बिना छुए छोड़ देना चाहिए ऐसे करने से  अगर उनपर  कोरोनावायरस मौजूद होगा तो वह खत्म हो जाएगा पानी में पोटेशियम परमैग्नेट केमिकल डालकर किया जा सकता है। 

बच्चा पल में चट कर जाएगा लंचबॉक्स, ये ...

कई बार लोग सोचते हैं कि बाहर से घर खाना आर्डर करते हैं तो वह भी खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है पिछले दिनों अमेरिका में खाने में  ब्लीच  मिलाकर खाने की खबरें सामने आई ऐसा लोग इसलिए कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगा कि से वायरस खत्म हो जाएगा लेकिन सच तो यह है कि ऐसा करना नुकसानदायक होता है जानकारों के मुताबिक खाना एक बार  पक  जाने के बाद उसमें कोई खतरा नहीं है। 

hand sanitizer: खरीदने के बजाय इन 3 चीजों से ...

इसलिए आप बाहर से खाना ऑर्डर कर रहे हैं या खा रहे हैं तो यह सुरक्षित है कोरोना वायरस फल और सब्जियों पर 7 घंटे तक रहता है इसलिए कुछ घंटे इन्हें भी घर में लाने के बाद छुए ना छोड़ दें बाद में या  गर्म पानी से धो लें या फिर बेकिंग सोडा से ,लेकिन खाने-पीने की चीजों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना। 

Common Questions About Coronavirus : How to wash fruit and ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AoNLct

0 comments: