कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि भारतीय वायु सेना के जेट फाइटर्स कराची और बहावलपुर के करीब उड़ान भरते नजर आए।
इसके बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर यह ट्रेड करने लगा और लोग दावा करने की भारत के हमले के डर से कराची शहर में फिलहाल ब्लैकआउट तक कर दिया गया है स्टेट्स में दावा किया गया था कि भारतीय वायु सेना के जेट फाइटर देखे गए हैं और आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
हालांकि भारतीय वायु सेना ने इस तरह की किसी भी कार्रवाई घटना से साफ साफ इंकार कर दिया है बता दें कि पाकिस्तान में एनसीपी के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने भी ट्विटर पर लिखा प्रिय भारत और पाकिस्तान ऐसी अफवाह है कि भारतीय वायु सेना ने पीओके और सिंध राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है दोनों देशों को मामले की जानकारी देना चाहिए गुजारिश है कि शांत रहे और इस हफ्ते का मजा ले।
This is called panic, two Indian Airforce jets patrolling along Pak-Indo border... According to some rumors yesterday night #PakistanAirForce jets violated Indian airspace at two different points...#loc #kahmir pic.twitter.com/w72TcLxGD8— RR (@Rahman2jb) June 10, 2020
एक अन्य आयशा जफर नाम की प्रोफाइल में लिखा कराची के करीब शायद काफी जेट फाइटर्स उड़ान भर रहे हैं जबकि इसके उलट भी अफवाह उड़ी कि पाकिस्तान के जेट फाइटर ने राजस्थान बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश की है उन्हें का पीछा करते हुए भारतीय जेट पाकिस्तान सीमा में घुस आए।
#PakistanAirForce According to the local residents of #Karachi, the city has been blacked out completely while #PAF jets are in the skies under CAP missions of #PakistanAirForce. I think #IndianAirforce is planning a mischief near Karachi.#Pakistan #PakArmy #ISPR #PakistanArmy pic.twitter.com/lVprYUyTcN— *🇵🇰گمنام غازی🇵🇰* (@gumanghazi) June 10, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30xdHxh
0 comments: