दुनियाभर के पैसे और नाम के बाद भी क्यों कर लेते है सेलिब्रिटी सुसाइड ,हांगकांग की एक्सपर्ट्स जाने कारण

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने  34 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। 

5 crore people in the country suffering from depression AI ...

सुशांत ने  अपने  मुंबई स्थित आवास पर रविवार को फांसी लगाकर जान दी थी पुलिस को  पुलिस की छानबीन में  चला कि सुशांत पिछले 6 महीने से  डिप्रेशन में थे सुशांत के दुनिया के छोड़ जाने के बाद हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल है बेशुमार सफलता और दौलत  मिलने के बावजूद कौन सा बड़ा दुख मशहूर हस्तियों को डिप्रेशन की तरफ  धकेलता है सफलता और सम्मान जिनके कदम चूमती है उनकी जिंदगी में आखिर ऐसा कौन सा दुख छुपा है जिससे मैं दूर भागना चाहते हैं पर्दे पर जिनकी जिंदगी इतनी रंगीन दिखाई देती है उसकी हकीकत क्या है। 

Bollywood actor Sushant Singh Rajput commit suicide after long ...

हांगकांग और चीन में कई लोकप्रिय हस्तियों को डिप्रेशन से निकालने वाली साइकोलॉजिस्ट कैंडिस लाम यु तुंग  ने इस सवाल का जवाब दुनिया के सामने रखा है  अपने  मरीजों की पहचान छिपाते हुए उन्होंने बताया कि डिप्रेशन की शिकार उनके तकरीबन आधे क्लाइंट या तो बड़े सेलिब्रिटी या फिर किसी बैंक के सीईओ और राजनीति के दिग्गजों  है कैंडिस कहती है कि मीडिया और पब्लिक के दबाव में भी अक्सर यह लोग डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार होते हैं। 

Depression Treatment In Hindi - अगर आप भी हैं ...

कैंडिस ने बताया कि यह लोग साधारण व्यक्ति की तुलना में ज्यादा मानसिक दबाव महसूस करते हैं मेंटल डिसऑर्डर की वजह से इन में घबराहट ,इनसोम्निया ,हिसंक,ओवर ईटिंग ,सुसाइड और सेक्स एडिक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है उम्मीद से ज्यादा  फेम मिलने के बाद एकदम कम हो जाने के कारण भी एक इंसान डिप्रेशन में जा सकता है। 

डिप्रेशन के शिकार बच्चों के सोशल और ...

डिप्रेशन के कई मरीजों के अमीर भी होते हैं जिन्हें जन्म के बाद से ही दिनों में रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता उपलब्धियों के नाम और शोहरत से जोड़ा जाए तो यह एकदम रास नहीं आता इसके अलावा बैंकिंग या दूसरे किसी पैसे में ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए कई लोगों को परिवार या रोमांटिक रिलेशनशिप जैसी चीजों का बलिदान देना पड़ता है एक समय के बाद इन लोगों को सपोर्ट आम आदमी की तुलना में काफी कमजोर पड़ने लगता है जो डिप्रेशन की वजह बन सकते हैं। 

3 Simple Signs To Know If You Are Slipping Into Depression

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30H4wdL

0 comments: