भारत अगले 5 दिन में 1 माइल स्टोन पर पहुंचने की ओर अग्रसर है।
रिकवरी केसों का आंकड़ा सक्रिय केसों की संख्या को पीछे छोड़ देगा लेकिन फाइनप्रिंट में नियम में बदलाव राज्यों के डाटा के साथ दिक्क़ते और अंतरराष्ट्रीय संदर्भ को जानना जरूरी है 14 मार्च को जब भारत में सिर्फ 100 केस थे तब भारत का रिकवरी रेट 10% था यह रिकवरी रेट "covid19india.org"के दैनिक केस डाटा के विश्लेषण के मुताबिक उनके केसो के आधे तक पहुंच गया है सरकार के 8 मई के फैसले के मुताबिक हल्की और मध्यम केसो को 10 दिन बाद रिकर्वड घोषित कर दिया जाएगा बशर्ते उनमें लक्षण नहीं बढ़ते हैं।
इस रिकवरी का ट्रेड आगे और बढ़ेगा हर दिन भारत में 8000 नए केस जुड़ रहे हैं और 4000 मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं वहीं 200 मौतें रिपोर्ट हो रही है दैनिक नए केसों औरदैनिक रिकवरी के बीच का अंतर लगातार कम होता जा रहा है 20 दिन तक पहले तक देश में सक्रिय केसों की कुल संख्या रिकवरी की तुलना में दोगुनी थी अब रिकवरी और सक्रिय के संगी मौजूदा वृद्धि की दर देखने दो रिकॉर्ड केसों की संख्या अगले 5 दिन में कुल सक्रिय केसों की संख्या को पीछे छोड़ देगी।
हालांकि यह सहज राष्ट्रीय ट्रेड राज्यवार आंकड़ों में दैनिक आधार पर बड़ी विसंगतियों को छिपाता है मिसाल के लिए महाराष्ट्र ने शनिवार को 8 हजार से अधिक रिकवरी की घोषणा की यह पिछले 8 दिनों की मिलाकर हुई रिकवरी की संख्या से अधिक है अचानक हुयी वृद्धि के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं है इसे राष्ट्रीय रिकवरी के आखिरी दिन में देश भर की कुल रिकवरी 70फीसदी सिर्फ महाराष्ट्र में ही हुई रिकवरी को ही रहा।
भारत का रिकवरी रेट अंतरराष्ट्रीय अनुभव की लाइन के मुताबिक है लेकिन उन देशों की तुलना में भारत को अधिक आरामदायक स्थिति में रखता है जहां भारत की तरह केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है अधिक केस देशों में खासतौर पर वहाँ की संख्या तेजी से बढ़ रही है उनके मुकाबले भारत का रिकवरी रेट है साथ ही सक्रिय केसों का रिकॉर्ड केसों से अनुपात भी नीचा है।
भारत का अपेक्षाकृत ऊंचा रिकवरी रेट दो कारणों की संयोजन की वजह से है वह कारण में बढ़ती रिकवरी और कम मृत्यु दर मिसाल के लिए फ्रांस और जर्मनी के बीच रिकवरी रेट में बड़े अंतर की मोटे तौर पर वजह फ्रांस में कहीं अधिक मौत की वजह से है जैसे कि भारत में रिकवरी रेट बढ़ना जारी रहेगा फोकस नए संक्रमण को कम हासिल करने की कोशिशों और गंभीर के केसों के क्लीनिकल मैनेजमेंट की ओर शिफ्ट हो जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MnicT0
0 comments: