इस समय मार्केट में हो गयी है नकली सेनेटाइजर की भरमार ,शोधकर्ताओं के अनुसार होता है ये काफी खतरनाक

 कोरोना महामारी के दौर में सेनीटाइजर का प्रयोग काफी बढ़ गया है। 

Sanitizer, Hand Disinfectant, Hand Sanitiser, Hand Sanitizer Gel ...

संक्रमण से बचने के लिए लोग इसका प्रयोग करने लगे हैं मांग बढ़ने के साथ बाजार में अच्छे के साथ-साथ घटिया सेनीटाइजर को बिकने लगे हैं मांग बढ़ने के साथ बाजार में अच्छे के साथ घटिया सेनीटाइजर की खूब बिकने लगे हैं जानकारी के अभाव में सस्ते के चक्कर में लोग इनका इस्तेमाल भी खूब कर रहे है  लेकिन  इसके  इस्तेमाल में सतर्क रहने की जरूरत है। 

घर बैठे बनाएं सस्ता और दमदार ...

इससे त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं एक अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम ने भी लोगों को  चेताते हुए यह दावा किया है कि बाजार में घटिया क्वालिटी के सैनिटाइजर की  इस समय भरमार  हो गई है इसके प्रयोग में सावधानी भी जरूरी है इसके अलावा शोधकर्ताओं ने प्रभावी हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। 

Fake Sanitizers and PPE Kits are selling in Market

इंटरनेशनल जनरल ऑफ फार्मास्यूटिक्स में प्रकाशित एक लेख में शोधकर्ता ने कहा है कि अल्कोहल की कमि यां अपर्याप्त मिश्रण वाले  सेनिटाइजर सबसे  घातक होते है और यह वास्तव में सबसे बड़ा जोखिम भी है ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ फील्ड के शोधकर्ताओं ने कहा  यह सेनिटाइजर दिखने में बाहर से देखने में यह आम  नहीं  सेनेटाइजर  ही लगते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि यह कीटाणुओं का नाश नहीं कर पाते हैं। 

Hand Wash For Coronavirus Cure Use Of Sanitizer Bad Effects And ...

हमारे जैसे दौर में यह बिल्कुल ही प्रभावी नहीं होते हैं शोधकर्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट और खुदरा विक्रेताओं को ग्राहकों को कोविड-19 नियंत्रण के लिए उपयुक्त उत्पादन की चयन की सलाह देने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग घटिया और अच्छे सैनिटाइजर में फर्क कर सके और कोरोना वायरस संक्रमण भी रोका जा सके। 

कैंसर News in Hindi, कैंसर की लेटेस्ट ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MXRU9Z

0 comments: