भारत और इजरायल मिलकर बना रहा है ऐसी रेपिड जाँच किट जो 30 सेकंड में लगा लेगी पता कोरोना है या नहीं

 कोरोना महामारी  मुकाबले के लिए भारत और इजराइल में का काम कर रहे हैं। 

Coronavirus: how accurate are coronavirus tests?

इजराइल से एक टीम हाल ही में भारत में पहुंची है और दोनों देश मिलकर चार अलग-अलग प्रकार की तकनीक पर काम कर रहे हैं भारत और इजराइल कोरोना की रेपिड जांच किट विकसित कर रहे हैं जिसके परिणाम महज 30 सेकंड में आ जाएंगे। 

France sees second coronavirus death; Greece confirms first case

भारत में इजरायल के राजदूत रॉन  मालका ने शुक्रवार को डॉ मनोहर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बनाए गए विशेष परिणाम स्थल का दौरा किया या उन्होंने कोरोना की रिपीट जांच के लिए पिछले 3 दिनों से चल रहे परीक्षणों के बारे में जानकारी हासिल की रिपीट जांच संबंधी ट्रायल इजरायल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के सहयोग के संयुक्त रूप से किया जा रहा है। 

Virus infects more than 1,700 health workers in China, 6 die | PBS ...

 दोनों देशों के विदेश मंत्रालय इस रिसर्च पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं रॉन मालका  के साथ आरएमएल के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के। विजय राघवन भी थे इजराइल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आ रहा हैआरएमएल  अस्पताल परीक्षण स्थलों में से एक है जहां कोरोना वायरस का 30 सेकेंड से भी कम समय पता लगाने की क्षमता रखने वाली चार अलग-अलग प्रकार की तकनीकों का ट्रायल चल रहा है। 

30 Israeli medical innovations to fight coronavirus - ISRAEL21c

इन सरल गैर इनवेसिव तकनीकों में वॉइस टेस्ट भी शामिल है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से मरीज की आवाज में होने वाले बदलाव का पता लगाया जाता है इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर पर भी काम चल रहा है जिसके तहत मरीज  एक ट्युब में अपनी सांस छोड़ेगा और टेरा हर्ट्ज तरंगों की मदद से यह पता लगा लिया जाएगा की उसे  कोरोना है या नहीं। 

Beth Israel is working with Johnson & Johnson on a coronavirus ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30hLSsp

0 comments: