दिल्ली के डॉक्टर ने लॉन्च किया ऐसा एप ,जो करेगा प्लाज्मा के डोनर को ट्रेक

दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर अभिनव सिंह वर्मा ने आईआईटी दिल्ली की टीम के साथ मिलकर  copal 19 नामक ऐप लॉन्च की है।

Third Patient Who Beat Corona Donated Plasma

जिसके जरिए कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों का प्लाज्मा मिलने में मदद मिलेगी यह एप  डॉक्टर्स डे पर लांच की गई है।

मुंबई: प्लाज्मा थेरेपी से MCGM में हो ...

अभिनव ने कहा कि खून की कमी है ऐसे में इस ऐप के माध्यम से हमारे पास दाद दानदाताओं की सूची होगी और मरीज प्लाजमा थेरेपी के लिए अपने रक्त समूह के अनुसार रक्त की मांग कर सकेंगे उन्होंने बताया कि हम लगभग 70 दानदाताओं को लाने में सफल रहे हैं।

कोविड-19 के इलाज में कारगर प्लाज्मा ...

ऐसे में जैसे -जैसे लोग इस ऐप के बारे में जानेंगे हमारे पास और भी डोनर्स आने की संभावना है हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद ठीक हो चुके मरीज और आम लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की।

Plasma and platelet machines - YouTube

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी लोगों को आगे आना जरूरी है केजरीवाल ने कई अस्पतालों में मरीजों को प्लाज्मा दिए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि इस काम में सबको भागीदारी होनी चाहिए।

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3im3nyH

0 comments: