दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर अभिनव सिंह वर्मा ने आईआईटी दिल्ली की टीम के साथ मिलकर copal 19 नामक ऐप लॉन्च की है।
जिसके जरिए कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों का प्लाज्मा मिलने में मदद मिलेगी यह एप डॉक्टर्स डे पर लांच की गई है।
अभिनव ने कहा कि खून की कमी है ऐसे में इस ऐप के माध्यम से हमारे पास दाद दानदाताओं की सूची होगी और मरीज प्लाजमा थेरेपी के लिए अपने रक्त समूह के अनुसार रक्त की मांग कर सकेंगे उन्होंने बताया कि हम लगभग 70 दानदाताओं को लाने में सफल रहे हैं।
ऐसे में जैसे -जैसे लोग इस ऐप के बारे में जानेंगे हमारे पास और भी डोनर्स आने की संभावना है हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद ठीक हो चुके मरीज और आम लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी लोगों को आगे आना जरूरी है केजरीवाल ने कई अस्पतालों में मरीजों को प्लाज्मा दिए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि इस काम में सबको भागीदारी होनी चाहिए।
There's shortage of blood. Through this app, we'll have list of donors,&patients will be able to demand blood as per their blood group for plasma therapy. We've been able to bring around 70 donors but more will come as they get to know about the app: Dr Abhinav Singh Verma, AIIMS https://t.co/gC1DRuzVub pic.twitter.com/KgDkTmS2aF— ANI (@ANI) July 1, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3im3nyH
0 comments: