2 रूपये से कम की ये दवा कर सकती है कोरोना का इलाज ,अमेरिका और वुहान के डॉक्टर्स ने की स्टडी

डायबिटीज के मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाली एक सस्ती दवा मेटफॉर्मिन से कोरोना मरीजों को भी लाभ मिल सकता है। 

1.5 रुपये की इस दवा से कोरोना मरीजों ...

चीन के  वुहान के डॉक्टरों ने कुछ केस स्टडी के आधार पर यह बात कही है वहीं अमेरिका के मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर का भी कहना है कि मेटफोर्मिन  दवा कोरोना मरीज की मौत के खतरे को कम कर सकती है मिनेसोटा यूनिवर्सिटी ने करीब 6000 मरीजों पर स्टडी की थी द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान नेशनल हेल्थ सर्विस पहले से ही दवा का इस्तेमाल कर रही है। 

COVID-19 Medicine: कोरोना वायरस से खिलाफ ...

डायबिटीज के साथ-साथ  ब्रेस्ट  कैंसर और हार्ट की बीमारियों में भी इस बात से लाभ होने की बात कही जा रही है यह दवा काफी सस्ती और भारत में   मेटफोर्मिन  500mg की एक टेबल की कीमत डेढ़ रुपए है टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए एक 1950 के दशक से ही इस दवा का उपयोग किया जा रहा है  वुहान  के डॉक्टरों में हाल ही में स्टडी प्रकाशित की जिसमें कहा गया है कि डायबिटीज से पीड़ित जो लोग कोरोना संक्रमित हुए और  मेट्रोफोर्मिन दवा ले रहे थे उन्हें मौत की दर यह दवा नहीं लेने वाले डायबिटीज के मरीजों की तुलना में कम थी। 

ल्यूपिन अमेरिकी बाजार से डायबिटीज ...

डॉक्टरों ने कोरोना से गंभीर रूप से बीमार पड़े 104 मरीजों की डाटा की स्टडी की जिन्होंने मेट्रोफोर्मिन दवा ली थी इन मरीजों की तुलना कोरोना  के 179 अन्य गंभीर मरीजों से की गई इस दौरान ध्यान रखा गया कि जिन मरीजों से तुलना की जा रही है वह भी उसी उम्र और लिंग की हो। 

Sitagliptin + Metformin :सीटाग्लिप्टिन + ...

स्टडी के दौरान  वुहान  के डॉक्टरों को पता चला कि  मेटफोर्मिन लेने वाले 3  मरीजों की मौत हुई थी जबकि इतने ही गंभीर 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जिन्होंने यह दवा नहीं ली थी स्टडीज में यह बात सामने आई है कि मोटापे के शिकार जो लोग डायबिटीज से पीड़ित नहीं है उन्हें भी वजन घटाने में यह दवा मदद करती है  यह  भी देखा गया है कि मोटापे के शिकार लोगों को  कोरोना से अधिक दिक्कत होती है उनकी मौत का खतरा अधिक रहता है। 

87 जरूरी दवाओं की कीमतें बदलीं - Divya ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eVramQ

0 comments: