कोरोना कर रहा है मरीजों के दिमाग पर काबू ,यहां जाने और क्या करता है कोरोना

 कोरोना महामारी ने दुनिया भर में कई जाने ले ली है। 

कोरोना वायरस: कोरोना वायरस: घबराएं ...

शरीर को नुकसान पहुंचानेके  साथ -साथ कोरोना अब  लोगों के दिमाग पर असर कर रहा है एक सर्वे में सामने  आया  की  कोरोना के मरीजों में स्ट्रोक साइकोसिस और डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारियां पैदा हो रही हैं  लेसेन्ट  साइकेट्री में छपी इस स्टडी में 125 कोरोना मरीजों पर सर्वे किया गया। 

कोरोना वायरस: क्या मास्क आपको ...

यह सभी वह मरीज है जिनमें किसी ने किसी तरह की neuro-psychiatric परेशानी पाई गई थी स्टडी के मुताबिक 57 मरीजों को ब्रेन स्ट्रोक यानी भ्रम और गतिशीलता में परेशानी ,10 मरीजों को साइकोसिस यानी एक तरह का पागलपन और 6 मरीजों को डिनेशिया यानी दिमाग पर नियंत्रण ना रहने की समस्या देखी गई। 

Delhi Samachar: कोरोना वायरस से संक्रमित ...

रिसर्च में यह भी सामने आया की स्ट्रोक ज्यादातर बुजुर्ग मरीजों में पाया गया वहीं मानसिक शांति के लक्षण 69 साल से कम उम्र के मरीजों में  पाया गया पालमोनोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट आशीष जायसवाल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में 12 परसेंट ऐसे मरीज होते हैं जिन्हें मानसिक रूप से किसी ने किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है और  अब इस तरह की रिसर्च बता रही है की ब्लड क्लॉटिंग भी एक  बड़ा कारण बनता जा रहा है   कोरोना के मरीज मानसिक बीमारियों का। 

To win war against corona virus we must be prepared to abandon ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AkMzqy

0 comments: