सभी के बीच एसएमएस से बात करना बिल्कुल ना के बराबर हो गया है।
मगर कई बार हमारे इनबॉक्स में जरूरी मैसेजेस भी होते हैं और फोन खराब हो जाने या कोई भी दिक्कत आने से फोन किया s.m.s. डिलीट हो जाते हैं आज हम आपको बताते है आप s.m.s. का बैकअप भी ले सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में 'एंड्रॉयड डाटा रिकवरी 'सॉफ्टवेयर डालना होगा एक और बात ध्यान रखने वाली यह है कि इस तरीके का इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही किया जा सकता है यूएसबी केबल के जरिए अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट करें उसके बाद अपने लैपटॉप में 'एंड्रॉयड डाटा रिकवरी' सॉफ्टवेयर शुरू करें।
शुरू करने के बाद फोन के किस डाटा को रिकवर करना है ऑप्शन आएगा इसलिए मैसेज का ऑप्शन चुने उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें जिसके बाद सॉफ्टवेयर डिलीट किए गए मैसेज को स्कैन करना होगा अब फोन में यूएसबी के जरिए phon paw ऐप इस्तेमाल इंस्टॉल करें।
अब फोन पर ऐप आपके मैसेज के लिए इसे अलाउ कर दें उसके बाद इसके Scan Authorized Files पर क्लिक करें अब उसके बाद डिलीट मैसेज दिखेगा जिसे रिस्टोर करें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gDt8ZA
0 comments: