यह खबर पढ़कर आपको लग रहा होगी हम आपके साथ कोई मजाक कर रहे हैं कि भला ऐसा भी कहीं होता है।
कोई पॉटी करने के बदले साढ़े सात लाख रूपये दे हर इंसान सुबह-सुबह पोटी करने जाता ही है तो भला इसके लिए इतनी बड़ी अमाउंट किसी को देगा लकिन आप हमको बता रहे हैं कि हम आपके साथ कोई मजाक नहीं कर रहे हैं यह बात बिल्कुल सच है बिडेट कंपनी टुशी ऐसे कर्मचारियों की तलाश में है जो उसके सारे प्रोडक्ट की टेस्टिंग की मदद करें टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाती है और अब लोगों के लिए सबसे कम्फर्टेबल टॉयलेट सीट बनाना चाहती है।
ऐसे में कंपनी वेकेंसी निकाली है ऐसे कर्मचारियों के लिए जो उसके सारे टॉयलेट सीट पर बैठकर आरामदायक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं सफल उम्मीदवार के पास "वीपी फॉर फेकल मैटर्स" फेंसी जॉब टाइटल होगा उनकी सेवाओं के लिए साढ़े सात लाख का भुगतान किया जाएगा इतना ही नहीं चुने गए उम्मीदवार को लेटेस्ट बाथरूम की जानकारी होनी चाहिए किस एंगल की टॉयलेट सीट पर से पॉटी करने में आसानी हुई यह सारे एक्सपीरियंस उसे शौचालय सलाहकार के रूप में सोशल मीडिया पर भी शेयर करनी होगी आपने कैसे पॉटी कि ,आपको कैसे प्रेशर आया से लेकर आपने क्या खाया और कितना खाया उसके हिसाब से कितनी पोटी हुई है सब आपको ट्विटर पर अपनी राय के जरिए बताना होगा।
अभी कई लोगों लॉकडाउन में घर में फंसे हैं घर पर खाकरसिर्फ पॉटी कर रहे होंगे ऐसे में जॉब तो सोने पर सुहागा आपको कुछ बिना कुछ किए ही पैसे कमाने का मौका मिल गया है अगर इतना पढ़कर आपको लगता है कि यह जॉब आपके लिए परफेक्ट है तो आप उसके लिए सिर्फ अप्लाई करना होगा आप दूसरी कंपनी को अपना ही वीडियो बनाकर भेजें कि आप कैसे इसमें जॉब के लिए बेस्ट है।
साथ ही आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आप को ये साबित करना होगा कि आपके अंदर पॉटी करने के सारे एटिकेट मौजूद हैं इस टॉयलेट कंपनी ट्विटर पर इस नौकरी को लेकर सारी डिटेल्स शेयर की है जॉब के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 10 जुलाई है यानी अब आपके पास 1 दिन में कम से कम समय बचा हुआ है टुशी के प्रवक्ता ने बताया कि यह जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगा इस हर हफ्ते में आप कितने घंटे बाथरूम में बताएंगे उस हिसाब से पेमेंट दी जाएगी एक हफ्ते पॉटी करने के बदले आपको साढे ₹700000 दिए जाएंगे।
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W7N1Am
0 comments: