केसर असली है या नकली कैसे पहचाने ?

केसर के नाम पर मार्केट में नकली केसर का धंधा काफी चलता है क्योंकि केसर काफी महंगी होती हैं और हर कोई इसे उगाता  भी नहीं है। 

असली केसर की पहचान कैसे की जाती है ...

और असली और नकली केसर के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है आज हम आप बताते हैं कि असली और या नकली कैसे पहचाने। 

केसर खाने के 20 फायदे और नुक्सान इन ...

1  हल्के गर्म पानी में केसर के 1-2 धागे डालें अगरकेसर  पानी में तुरंत अपना रंग छोड़ने लगे तो समझ नकली है क्योंकि असली केसर जब तक पानी में रहता है तो धीरे-धीरे रंग छोड़ता है। 

Saffron: Benefits, Side Effects, and Preparations

2 जब भी आप केसर  खरीदने जाए तो केसर  को अपनी जीभ पर रखे और हल्का चबाए अगर आपको केसर का स्वाद मीठा लग रहा है तो केसर नकली है क्योंकि असली केसर की पहचान मीठी खुशबू और कड़वे स्वाद के द्वारा ही की जाती है। 

केसर पहचानने में धोखा न खाइएं, इन ...

3 केसर के धागे हमेशा सूखे  होते हैं और पकड़ने से टूट जाते हैं गर्म जगह पर केसर रखने से खराब हो जाता है जबकि नकली केसर वैसा का वैसा ही रहता है इन सभी तरीकों को आजमा के आप नकली केसर से बच सकते हैं।  

डिप्रेशन और चिंता रहती है तो खाएं ये ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NRvx6D

0 comments: