सोशल मीडया अकाउंट को हैक करने से बचाएंगे आपको ये टिप्स ,यहां जाने सरकार द्वारा जारी किये गए इन टिप्स के बारे

वर्तमान में व्हाट्सएप फेसबुक जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।  

What hackers do: their motivations and their malware | CSO Online

 फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म के दुनिया भर में 200 करोड़ से अधिक यूजर्स  है फ्रॉड करने वाले व्हाट्सएप पर धोखाधड़ी के लिए आए दिन तरीके अपना रहे हैं सरकार ने साइबर दोस्त के जरिए ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।

Not All Hackers Are Bad: Discover The Different Types - Panda Security

1 प्राइवेसी सैटिंग्स :व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन कोड और फेसबुक पर प्राइवेसी सैटिंग्स का इस्तेमाल करें अगर फोटो वीडियो या अन्य किसी निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो तुरंत ही सेटिंग्स में जाकर इसके  एक्सेस  को चेंज करें। 

Breach of Rust: How Hackers Break in through Old Tech | IndustryWeek

2 पर्सनल डाटा जैसे पता फोन नंबर फोटो ,आधार नम्बर और सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए  इस डिटेल  की मदद से आप को ब्लैकमेल कर सकते हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट करने से बचें। 

Amazon: Hacker leaks passwords for 5 lakh Internet-connected ...

3 सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें   जब तक आप असली जिंदगी में उनसे ना मिले हो तब तक ऑनलाइन पर भरोसा नहीं करना चाहिए साइबर अपराधी अपने शिकार को फसाने के लिए नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाते हैं फिर उनसे  दोस्ती की जाती है और लोगों की गोपनीय जानकारी निकाली जाती है। 

6 Expert Tips to Avoid Getting Hacked | Inc.com
4 साइबर क्राइम का शिकार हो जाए तो इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाए     यह शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल/पुलिस पर दर्ज कराई जा सकती है  जो भी बातचीत  हो  उसे  कही सेव क्र ले। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eWSdOO

0 comments: