15 अगस्त के मौके पर जियो दे रहा है इतने महीने तक डाटा फ्री ,एयरटेल भी लाया ये तगड़ा ऑफर

पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के 15 अगस्त के जश्न में डूबा है। 

Reliance Jio announces JioFi festive offer, to sell 4G hotspot hub ...

देश के हर कोने में उल्लास का माहौल है ऐसे में रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए काफी खास ऑफर लेकर आया है इस नए ऑफर के तहत JioFi 4G हॉटस्पॉट खरीदने पर यूजर्स को 5 महीने तक फ्री डेटा का फायदा मिलेगा इसके अलावा फ्री डेटा के ही JioFi   यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी। 

Black Wireless or Wi-Fi JIO JMR540 Hotspot Router, Model Name ...

कंपनी ने जियोफाई की कीमत 1,999 रुपये रखी है आपको बता दें की  एक बार JioFi एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को कोई एक प्लान लेना होगा उसके बाद में माय जिओ ऐप से बैलेंस चेक कर पाएंगे कस्टमर्स के लिए जियोफाई के लिए 3 प्लान मौजूद है इसमें सबसे सस्ता प्लान ₹199 का है इसमें रोजाना डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है साथ ही जिओ से जिओ के नेट पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 


Reliance JioFi - How to Get Started With Jio's 4G LTE Hotspot ...

इसके अलावा अन्य 2 की कीमत ₹249 और ₹349 है यूजर्स को ₹99 के प्राइम मेंबरशिप अलग से लेनी होगी इस प्लान में भी जिओ से जिओ के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए हजार मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। 

Airtel offers free subscription to Netflix, Amazon Prime, Zee5 and ...

वहीं एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को 74वे वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डाटा ऑफर देने का प्लान किया है एयरटेल ने अपने एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को फ्री में 1000 जीबी डाटा देने का ऐलान किया है यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है यदि कोई ग्राहक  Airtel Xstream Fiber का कनेक्शन लेता है तो उसे फ्री में 1000 जीबी डाटा मिलेगा यह सभी ग्राहकों और पेन इंडिया के लिए है फ्री डेटा की वैधता 6 महीने की होगी एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत की कीमत ₹799 है।  

The Airtel Xstream Fiber Broadband is Good Enough to Deserve a ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CtdbXt

Related Posts:

0 comments: