इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी का दंश झेल रही है।

भारत समेत दुनिया भर के देशों में लॉक डाउन चल रहा है बहुत सारे देश -विदेशी नागरिकों को अपने देश की सीमा पर प्रवेश नहीं दे रहे हैं इसीबीच ट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली से लंदन के बीच टूर प्लान की पेशकश की है यह सफर किसी प्लेन से नहीं बल्कि बस के द्वारा पूरा किया जाएगा यह साहसिक कदम गुरुग्राम की एक ट्रैवल कंपनी ने उठाया।

कंपनी ने 15 अगस्त को 'बस टू लंदन 'नाम का एक ट्रिप जारी किया है यह ट्रिप 70 दिनों का है जिसमें यात्रियों को सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन पहुंचाया जाएगा ट्रैवल कंपनी ने 15 अगस्त के स्वंतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर लोगों को इस बात की जानकारी दो पोस्ट डाला है उसके मुताबिक दिल्ली से लंदन के बीच 70 दिनों का स्ट्रिप काफी दिलचस्प होने वाला है।

70 दिनों में लोग 20,000 किलोमीटर की दूरी बाय रोड तय करेंगे ब्रिटेन पहुंचने से पहले यह बस में म्यांमार, थाईलैंड ,लाओस ,चीन ,किर्गिस्तान ,उज्बेकिस्तान ,किरीजस्तान , रूस ,लातविया , लिथुआनिया ,पोलैंड ,चेक गणराज्य ,जर्मनी ,नीदरलैंड ,बेल्जियम और फ्रांस जैसे 18 देशों में सैरकरवाएगी।

दिल्ली से लंदन के लिए यह साल 2020 में जाएगी और इस ग्रुप में केवल 20 यात्री हिस्सा लेंगे यात्रियों की सुविधा के लिए सभी सीटों को बिजनेस क्लास बनाया गया है यात्रा के दौरान बस में 20 यात्रियों के अलावा एक चालक, एक सहायक चालक और ऑर्गनाइजेशन कंपनी का एजेंट और एक गाइड मौजूद होगा यह बस अट्ठारह अलग-अलग देशों से होकर जाएगी ऐसे में सभी देशों में गाइड बदलते रहेंगे ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो।

दिल्ली से लंदन के यात्रियों को देना होगा लेकिन यहां यात्रियों का इंतजाम भी कंपनी ही करेगी जो लोग अलग-अलग कई देशों की यात्रा करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह यात्रा खास हो सकती है लोगों के ठहरने का इंतजाम फोर स्टार ,फाइव स्टार होटल में किया जाएगा इसके लिए लोगों को भारी भरक रकम खर्च करनी पड़ेगी।

आपको बता दें की दिल्ली से लंदन जाने वाली इस बस के टिकट के लिए आपको ₹1500000 चुकाने होंगे जो लोग 1500000 रुपए इकट्ठे देने में असमर्थ है वह किस्त के रूप में किराया चूका सकते हैं ट्रैवल कंपनी के फाउंडर का कहना है कि उनके साथी साल 2017 -18 और 2019 में भी कार से दिल्ली से लंदन का सफर कर चुके हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CUtk8I
0 comments: