भारत में जल्दी ही 5G सेवाएं शुरू हो सकती है कोरोना के चलते इसको इस साल तक आ जाना था लेकिन अब लगता है कि इसका अगले साल तक इंतजार करना होगा।

पहले भारत में 2 जी और 3जी सेवाएं चलती थी लेकिन फिर फोर जी के आगमन के साथ इंटरनेट की स्पीड में काफी परिवर्तन देखने को मिला सस्ते इंटरनेट की शुरुआत हुई उसी दिन से हुई थी एक दौर था जब 2जी नेटवर्क पर यह नेट का इस्तेमाल किया करता था लेकिन इसके बाद 3जी ने अपनी जगह बनाई और उसके बाद 4 जी ने आकर धमाका कर दिया मार्केट में जल्दी जल्दी ही 5जी की एंट्री होने वाली है।

आज हम आपको बताते हैं कि 4G और 5G में क्या अंतर है 5G को एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के तौर पर देखा जा सकता है जो वर्तमान में चल रहे 4G LTE स्टैंडर्ड से कुछ आगे बढ़कर सामने आने वाला है जिसे जो 3 G के स्थान में 4G ने जगह बनाई है वैसे ही ऐसा माना जा रहा है कि यह फिफ्थ जनरेशन के स्थान पर' 5G स्टेंडर्ड 'नाम से आने वाला है इसका मतलब है कि यह यह इस स्टैंडर्ड का पांचवा स्टैंडर्ड है इसे भी वर्तमान में चल रही 4G LTE तकनीक से भी तेज गति से चलने के लिए निर्मित किया गया है हालांकि इसे मात्र स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने को लेकर ही नहीं देखा जा सकता लेकिन ऐसा माना जा रहा है इसके साथ फास्टर वायरलेस इंटरनेट को भी सभी जगह के लिए पहुंचाया जा सकता है।

स्टैंडर्ड 4G ऑफर लगभग 14 एमबीपीएस की स्पीड देता है जो कि इसके पहले यह 3G नेटवर्क की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक तेज है वास्तव में 150MB तक पहुंच सकता हैजिससे उपयोगकर्ता 3G नेटवर्क की तरह घंटों के बजाय मिनट या सेकंड में गीगाबाइट डाटा डाउनलोड कर सकते हैं डाटा अपलोड करना भी इसमें बहुत तेज है स्टैंडर्ड 4G अपलोड गति लगभग 8 एमबीपीएस तक हो सकती है जिसमें सैद्धांतिक गति 50 एमबीपीएस तक पहुंचती है आप 5G पर केवल 3 . 6 सेकंड में , 4G पर 6 मिनट बनाम 3G पर 26 घंटे में 2 घंटे की फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं इसका मतलब है कि 5G वर्तमान 4जी तकनीक की तुलना से 100 गुना तेज होने वाला है।

5G के भारत में आने से माना जा रहा है कि टेलिकॉम कंपनियां अपनी रेट में बढ़ोतरी कर देगी हालांकि ऐसा सोचना गलत है ज्यादा कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सेवा का लाभ देना चाहिए इसलिएकीमत कम ही रखेगी जिससे लोगों को इतनी ही कीमत में सेवा मिल सके।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30LKKNL
0 comments: