जब बच्चे को रसोई में जाने से रोकने के लिए माँ ने लगाया ये सेफ्टी गेट ,लेकिन बेटे की चालाकी देख माँ भी हो गयी हैरान ,यहां देखे वायरल वीडियो

बच्चों को हमेशा वही चीज करनी होती है जिसके लिए माता-पिता बना करते हैं।

Buy Regalo Easy Open 128cm Super Wide Walk Thru Baby Safety Gate ...

जिनमें छोटे बच्चों को तो मना करने के बावजूद वह काम ज्यादा करना होता है वह घर की सीढ़ियों या अन्य संभावित खतरनाक जगहों पर जरूर जाना पसंद करेंगे लेकिन माता-पिता उन जगहों से दूर रखने के लिए सेफ्टी गेट खरीदते हैं।

Buy Safety 1st Lift, Lock and Swing Gate Online at Low Prices in ...

 मेरीलैंड निवासी जनेर पामर ने हाल ही में अपने 1 साल के बच्चे को रसोई से बाहर रखने के लिए एक  सेफ्टी गेट  खरीदा था वह बेटे के बार-बार किचन में जाने से परेशान थी वह किचन में जाकर स्नेक्स चुराकर खाता था मां ने बच्चे को किचन में जाने से रोकने के लिए दरवाजा लगाया बच्चे ने चालाकी दिखा कर इसका भी तोड़ निकाल दिया उसने आसानी से दरवाजे को उठाया और  किचन में चला गया।

The retractable baby gate is see through, making it blend in with ...

 हंस हंस के लोट  करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबी पामर बड़े आराम से दरवाजे को उठाता है और नीचे से निकल जाता है और वापिस दरवाजा लगा देता है बच्चे को लगा होगा कि यह भी यह सोच रहा है कि मम्मी को पता ना चले इस दरवाजे को मैं आराम से उठा सकता हूं जनेल पामर  ने इस मजेदार वीडियो को 2 दिन पहले फेसबुक पर शेयर किया साथ ही कैप्शन में लिखा मैंने अपने बच्चे के लिए दरवाजा खरीदा था ताकि वह किचन में ना जाए पर वह अंदर गया और सारा सामान फैला दिया मेरा खुद का मजाक बन गया।

Bily Retractable Gate | Walmart Canada

ट्विटर  पर इस वीडियो को शेयर किया गया है इस वीडियो के अब तक नौ लाख से ज्यादा बढ़ा व्यूज  हो चुके हैं साथ ही 18हजार से ज्यादा शेयर और 3000 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है लोग सब बच्चे को सबसे स्मार्ट बता रहे हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DOnmXl

Related Posts:

0 comments: