अपने पुराने मालिक सऊदी अरब को मनाने के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा रियाद गए थे लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया इस बेइज्जती के साथ ही बाजवा को एक और बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है जो उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही है।

सोशल मीडिया और पाकिस्तानी आर्मी चीफ के फोटो वायरल हो रही है जिसमें सऊदी अरब के सेना प्रमुख के साथ बैठे हुए हैं इस फोटो में जहां सऊदी अरब की सेना प्रमुख फ़ीट नजर आ रहे हैं वहीं बाजवा की तोंद उनकी शर्ट से बाहर निकल रही है इसी बात को लेकर सोशल मीडिया उन्हें निशाना बनाए हुए हैं।

पाकिस्तानकी पत्रकार नायल इनायत ने आर्मी चीफ की तोंद वाली तस्वीर को शेयर किया है और लोग लगातार फिटनेस को लेकर बाजवा का मजाक उड़ा रहे हैं इनायत ने बॉलीवुड के एक गाने के साथ बाजवा पर निशाना साधा है उन्होंने फोटो शेयर करते लिखा है 'तेरी शर्ट दा मैं बटन सोनिए 'आपको बता दें कि यह गाना 'क्या सुपर कूल है हम 'फिल्म का है।
इनायत के पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख का मजाक उड़ा रहे हैं कुछ कमेंट तो ऐसे हैं यदि जनरल बाजवा उन्हें देख ले तो शर्म से पानी-पानी हो जाए एक यूजर ने इनायत के ट्वीट के जवाब में लिखा है 'यह इमरान खान से ज्यादा दबाव तो वह बटन उठा रहा है', इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'पाकिस्तान के आर्मी चीफ की फिटनेस यह है कि उनकी शर्ट के बटन हवा में उड़ने को तैयार हैं'।
*haye teri shirt da main ta button soniye* pic.twitter.com/FseJBtsrWM— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 17, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/319EYWB
0 comments: