पाकिस्तान के सेना प्रमुख की तश्वीर पर सोशल मिडिया में उड़ाया मजाक ,यहां जाने क्या है उस तश्वीर में

अपने पुराने मालिक सऊदी अरब को मनाने के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा रियाद गए थे लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

Pakistan Army Chief Javed Bajwa visits Saudi Arabia amid strained ...

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया इस बेइज्जती  के साथ ही बाजवा को एक और बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है जो उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही है।

Lawyers to strike over Bajwa case - Telegraph India

सोशल मीडिया और पाकिस्तानी आर्मी चीफ के फोटो वायरल हो रही है जिसमें सऊदी अरब के सेना प्रमुख के साथ बैठे हुए हैं इस फोटो में जहां सऊदी अरब की सेना प्रमुख फ़ीट नजर आ रहे हैं वहीं बाजवा की तोंद  उनकी शर्ट से बाहर  निकल रही  है इसी बात को लेकर सोशल मीडिया उन्हें निशाना बनाए हुए हैं।

Pak Army Chief General Bajwa gets three-year extension - The Federal


 पाकिस्तानकी पत्रकार नायल इनायत ने आर्मी चीफ की तोंद वाली तस्वीर को शेयर किया है और लोग लगातार फिटनेस को लेकर बाजवा का मजाक उड़ा रहे हैं इनायत ने बॉलीवुड के एक गाने के साथ बाजवा पर निशाना साधा है उन्होंने फोटो शेयर करते लिखा है 'तेरी शर्ट दा मैं बटन सोनिए 'आपको बता दें कि यह गाना 'क्या सुपर कूल है हम 'फिल्म का है।

Pakistan: Supreme Court gives 6-month extension to Army Chief ...

 इनायत के पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख का मजाक उड़ा रहे हैं कुछ कमेंट तो ऐसे हैं यदि जनरल बाजवा उन्हें देख ले तो शर्म से पानी-पानी हो  जाए एक यूजर  ने  इनायत के ट्वीट के जवाब में लिखा है 'यह इमरान खान से ज्यादा दबाव तो वह बटन उठा रहा है', इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'पाकिस्तान के आर्मी चीफ की फिटनेस यह है कि उनकी शर्ट के बटन हवा में उड़ने को तैयार हैं'।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/319EYWB

Related Posts:

0 comments: