मोबाईल में नेटवर्क नहीं होने पर भी ऐसे करे काम ,जियो दे है ये शानदार फीचर

हमारे फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम आ जाती है और उसी टाइम हमें अर्जेंट कॉल भी करनी होती है  उस समय हमे लगता है  कैसे भी कॉल लग जाए। 

What is wifi calling? Biggest Contribution Of New Tech 2020

इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए  टेलीकॉम सेक्टर  रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए  वाईफाई कॉलिंग की सर्विस देने जा रही है इसके जरिए बिना टेलीकॉम नेटवर्क के भी वाई-फाई की मदद से वीडियो वॉइस कॉल किए जा सकते हैं साथ यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। 

How to Enable WiFi Calling on Android and iOS (Airtel and Jio ...

सब्सक्राइब  को इस  सर्विस के लिए अलग से कोई पेमेंट नहीं करना होगा अगर आपके पास प्रीमियम स्मार्टफोन है तो कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके अब वाईफाई की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं आपको बता दें  अन्य कंपनियां भी जल्दी इस फीचर को शुरू कर सकती है यह सर्विस उस समय काम आती है जब फोन में मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहाहो तब आप वाईफाई नेटवर्क के जरिए कॉल रिसीव कर सकते हैं और कॉल लगा भी सकते हैं। 

Nokia users report no WiFi calling support even after Android 10 ...

अगर वाईफाई नेटवर्क स्ट्रांग है तो इसमें कॉल ड्रॉप के चांस काफी कम होते हैं जिओ की ओर से अपने ग्राहकों को यह सर्विस बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है ग्राहक वाईफाई नेटवर्क पर जिओ वाईफाई कॉलिंग कर सकेंगे इसमें voice/video calling एक्सपीरियंस के लिएVoLTE और वाई फाई सर्विस के बीच में स्विच करने की सुविधा है  ग्राहक वीडियो वाईफाई कॉल भी कर सकेंगे कस्टमर्स के लिए एक और अच्छी बात है कि यह वह सर्विस पूरी तरह फ्री है आपको बता दें कि यह फीचर अभी चुनिंदा डिवाइस को ही सपोर्ट करता है आपको अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा कि आपका फोन लिस्ट में है या नहीं। 

Jio Launched VoWiFi Calling Service in Some Circles

अगर आपका फोन यह फीचर सपोर्ट करता है तो इस तरह ढूंढे आप फोन की सेटिंग में इस फीचर  को चेक कर सकते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा यहां उन्हें कनेक्शन का ऑप्शन मिलेगा इसमें जाकर उन्हें वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन को ऑन करना होगा जिससे यह सर्विस इनेबल हो जाएगी। 

How to Enable WiFi Calling on iPhone & Android? | Wifi, Out of ...

जियो  की ओर से डेढ़ सौ से ज्यादा स्मार्ट फोन में यह पिक्चर दिया जा रहा है Apple iPhone 6s और इसके बाद के आईफोन मॉडल्स के अलावा फ्लैगशिप सैमसंग डिवाइसेज Samsung Galaxy Note 10, Galaxy S10 में भी वाई फाई कॉलिंग की जा सकती है। 

Learning about "wifi calling" - Ant-like Persistence

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CMadxz

Related Posts:

0 comments: