दिल्ली -एनसीआर में देर मंगलवार से हो रही बारिश ने कई जगहों पर शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी।

खासकर गुरुग्राम में बारिश से हैरांजनक रूप से हालात खराब हो गए हैं दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी में इस बारिश में सड़कों की बुरी तरह जल जल भराव हो गया है इतना ही नहीं यहां के मुख्य चौड़ी सड़क भी धंस गई।

जानकारी है कि लगातार हुई बारिश से गुरु गुरुवार को सुबह इफको चौक की सड़क कुछ मीटर तक जमीन में धंस गई फ़िलहाल रास्ते को बंद करके रोड की मरम्मत की जा रही है 2 दिनों से भी कम बारे में बारिश में हुई इस हालत पर कुमार विश्वास ने भी हैरानी जताई है ट्विटर पर उन्होंने गुड़गांव का नाम गुरु ग्राम करने पर चार पुराने फैसले को याद करते हुए लिखा 'बताइए अब तो नाम भी बदल गया पर यह तो अब भी नहीं बदल रहा'।

बता दें कि सितंबर 2016 की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया था फिलहाल तो गुरु ग्राम बारिश की वजह से सामने आई बंद इंतजाम को लेकर चर्चा में है आपको बता दें कि यहां पर मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते साइबर सिटी में नदियां बह रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

खासकर गुरुग्राम में बारिश से हैरांजनक रूप से हालात खराब हो गए हैं दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी में इस बारिश में सड़कों की बुरी तरह जल जल भराव हो गया है इतना ही नहीं यहां के मुख्य चौड़ी सड़क भी धंस गई।

जानकारी है कि लगातार हुई बारिश से गुरु गुरुवार को सुबह इफको चौक की सड़क कुछ मीटर तक जमीन में धंस गई फ़िलहाल रास्ते को बंद करके रोड की मरम्मत की जा रही है 2 दिनों से भी कम बारे में बारिश में हुई इस हालत पर कुमार विश्वास ने भी हैरानी जताई है ट्विटर पर उन्होंने गुड़गांव का नाम गुरु ग्राम करने पर चार पुराने फैसले को याद करते हुए लिखा 'बताइए अब तो नाम भी बदल गया पर यह तो अब भी नहीं बदल रहा'।

बता दें कि सितंबर 2016 की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया था फिलहाल तो गुरु ग्राम बारिश की वजह से सामने आई बंद इंतजाम को लेकर चर्चा में है आपको बता दें कि यहां पर मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते साइबर सिटी में नदियां बह रही है।
सड़के पानी में डूबी हुई है और कई जगह कारे भी तैरती हुई नजर आ रही है कई इलाकों में बुरी तरह से जलभराव हो गया है गोल्फ कोर्स रोड पर अंडरपास में भी पानी में डूब गया है इसबद इंतजामों के चलते लोग कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।Gurugram: Severe water-logging at Delhi-Jaipur Expressway after heavy rains in the area. #Haryana pic.twitter.com/oMWTCLVema— ANI (@ANI) August 20, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32g52hW
0 comments: