बारिश ने की गुरुग्राम की व्यवस्था की पोल खोल तो कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में की टिप्पणी

दिल्ली -एनसीआर में देर मंगलवार से हो रही बारिश ने कई जगहों पर शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी।

weather update raining in delhi

खासकर गुरुग्राम में बारिश से  हैरांजनक रूप से हालात खराब हो गए हैं दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी में इस बारिश में सड़कों की बुरी तरह जल जल भराव हो गया है इतना ही नहीं यहां के मुख्य चौड़ी सड़क भी धंस गई।

Monsoon in Delhi: Continuous rain pulls down temperatures | Skymet ...

जानकारी है कि लगातार हुई बारिश से गुरु गुरुवार को सुबह इफको  चौक की सड़क कुछ मीटर तक जमीन में धंस गई फ़िलहाल रास्ते को बंद करके रोड की मरम्मत की जा रही है 2 दिनों से भी कम बारे में बारिश में हुई इस हालत पर कुमार विश्वास ने भी हैरानी जताई है ट्विटर पर उन्होंने गुड़गांव का नाम गुरु ग्राम करने पर चार पुराने फैसले को याद करते हुए लिखा 'बताइए अब तो नाम भी बदल गया पर यह तो अब भी नहीं बदल रहा'।

Delhi Weather: Rain in Delhi-NCR Cold will be back

 बता दें कि सितंबर 2016 की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया था फिलहाल तो गुरु ग्राम बारिश की वजह से सामने आई बंद  इंतजाम को लेकर चर्चा में है आपको बता दें कि यहां पर मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते साइबर सिटी में नदियां बह रही है।


सड़के  पानी में डूबी हुई है और कई जगह कारे  भी तैरती हुई नजर आ रही है कई इलाकों में बुरी तरह से जलभराव हो गया है गोल्फ कोर्स रोड पर अंडरपास में भी पानी में डूब गया है इसबद इंतजामों के चलते लोग कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32g52hW

Related Posts:

0 comments: