दुबई के राजकुमार की कार में पक्षी ने दिया अंडा तो राजकुमार का फैसला सुन रह गया हर कोई हैरान ,यहां देखे वायरल वीडियो

दुबई के क्रॉउन प्रिंस और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने अपने विंडशील्ड पर घोंसला बनाने के बाद अपनी मर्सिडीज एसयूवी का उपयोग करने से मना कर दिया। 

3 best, worst performing government entities in customer happiness ...

अब उन्होंने अपनी कार का एक वीडियो शेयर किया है जब चिड़िया ने बच्चों को जन्म दिया है और वह अपने बच्चों की देखभाल करती हुई दिख रही है इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में क्रॉउन प्रिंस ने पक्षी और उसके बच्चों को दिखाया शेख हमदान ने क्लिप को साझा करते हुए दिखा कभी कभी जीवन में छोटी चीजें पर्याप्त से अधिक होती है। 

en}The Prince of Dubai has unique fashion{:}{:hi}दुबई के ...

पर किए गए इस वीडियो को 24 घंटे में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे अंडे से बाहर निकलते हैं और मां के साथ खेलने लगते हैं कुछ ही देर में मां बच्चों को खाना खिलाती है कबूतर ने क्रॉउन प्रिंस की कार पर घोंसला बनाने का फैसला किया तो उन्होंने कार को एक साइड में खड़ा करवा दिया था ताकि पक्षी   शांति से रह सके और उनके बच्चों को परेशानी ना आए।

Оргии, дрога и стероиди се причината за смртта на милијардерот што ...

पिछले हफ्ते क्राउन प्राइसउसी का वीडियो स्टोरी पर शेयर किया था और बताया था कि अब तक  वॉइस कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे जब तकबच्चे अंडे  से ना निकल जाए लोग प्रिंस की जमकर तारीफ कर रही हैं एक यूजर ने लिखा है की 'आप सच में प्रिंस है पक्षियों के लिए आपके दिल में बहुत प्रेम है'।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XWUPFK

Related Posts:

0 comments: