इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है ऐसे में क्लिनिकल ट्रायल्स पर एक अंतिम रिपोर्ट से पता चला है कि कोरोना रोग की प्राकृतिक उपचार रह रहे हैं उनमें एलोपैथी दवाएं लेने वाली तुलना में बीमारी के लक्षण जल्दी खत्म हो रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह क्लिनिकल ट्रायल्स तीन हॉस्पिटल्स में किया गया था इसमें कहा गया कि कोरवील लाइफ साइंसेज की 'Immunofree' नाम के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के कॉन्बिनेशन और बायोडाटा के 'Reginmune' नाम के एक न्यूट्रास्यूटिकल ने कोरोना वायरस उपचार के लिए सरकार द्वाराअपूर्व की गई पारंपरिक दवाओं से बेहतर परिणाम दिखाएं हैं।
इस अंतरिम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पारंपरिक ट्रीटमेंट ले रहे कोरोना रोगियों की तुलना में प्राकृतिक उपचार ले रहेCOVID-19 रोगियों के C reactive protein, Procalcitonin, D Dimer, और RT-PCR जैसे टेस्ट में नतीजे 20 से 60 प्रतिशत बेहतर आए हैं नतीजे 20 से 60% बेहतर आए हैं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पारंपरिक प्रोटोकॉल के तहत 60% रोगियों का कोरोना वायरस पाया जबकि प्राकृतिक प्रोटोकॉल वाले रोगियों का 5 दिन तो सभी रोगियों का टेस्ट इन दोनों नेचुरल ट्रीटमेंट का क्लीनिकल ट्रायल तीन बड़े हॉस्पिटल में किया गया गया था।
यह क्लिनिकल ट्रायल्स 'द क्लिनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री इंडिया 'द्वारा अपूर्व किए गए थे यह ट्रायल गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश ,पारूल सेवाश्रम अस्पताल वडोदरा और लोकप्रिय अस्पताल पुणे महाराष्ट्र में मोड रेट कोरोना पॉजिटिव रोगी पर किए जा रहे हैं इस दौरान पिछले चौबीस घंटों में 70000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद से मंगलवार तक भारत में कोरोना के आंकड़े की 60 लाख को पार कर चुके हैं और मृत्यु संख्या 96000 पर पहुंच गई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33eLT1G
0 comments: