देश के इन तीन बड़े हॉस्पिटल में एलोपेथी के बजाय इस तरिके से इलाज करने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए 5 दिन में ठीक

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है ऐसे में क्लिनिकल ट्रायल्स पर एक अंतिम रिपोर्ट से पता चला है कि कोरोना रोग की प्राकृतिक उपचार रह रहे हैं उनमें एलोपैथी दवाएं लेने वाली तुलना में बीमारी के लक्षण जल्दी खत्म हो रहे हैं। 

Does the cure for Coronavirus symptoms lie in natural medicine? - Times of India

एक रिपोर्ट के अनुसार यह क्लिनिकल ट्रायल्स तीन हॉस्पिटल्स में  किया गया था इसमें कहा गया कि कोरवील लाइफ साइंसेज की 'Immunofree' नाम के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के कॉन्बिनेशन और बायोडाटा के 'Reginmune'  नाम के एक न्यूट्रास्यूटिकल ने कोरोना वायरस उपचार के लिए सरकार द्वाराअपूर्व की गई पारंपरिक दवाओं से बेहतर परिणाम दिखाएं हैं। 

Does the cure for Coronavirus symptoms lie in natural medicine? - DTNext.in

इस अंतरिम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पारंपरिक ट्रीटमेंट ले रहे कोरोना रोगियों की तुलना में प्राकृतिक उपचार ले रहेCOVID-19 रोगियों के  C reactive protein, Procalcitonin, D Dimer, और RT-PCR जैसे टेस्‍ट में नतीजे 20 से 60 प्रतिशत बेहतर आए हैं  नतीजे 20 से 60% बेहतर आए हैं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पारंपरिक प्रोटोकॉल के तहत 60% रोगियों का कोरोना वायरस पाया जबकि प्राकृतिक प्रोटोकॉल वाले रोगियों का 5 दिन तो सभी रोगियों का टेस्ट इन दोनों नेचुरल ट्रीटमेंट का क्लीनिकल ट्रायल तीन बड़े हॉस्पिटल में किया गया गया था। 

Can Ayurvedic medicines treat coronavirus, this is what clinical trial shows

यह क्लिनिकल ट्रायल्स 'द क्लिनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री इंडिया 'द्वारा अपूर्व किए गए थे यह ट्रायल गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश ,पारूल सेवाश्रम अस्पताल वडोदरा और लोकप्रिय अस्पताल पुणे महाराष्ट्र में मोड रेट कोरोना पॉजिटिव रोगी पर किए जा रहे हैं इस दौरान पिछले चौबीस घंटों में 70000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद से मंगलवार तक भारत में कोरोना के आंकड़े की 60 लाख को पार कर चुके हैं और मृत्यु संख्या 96000 पर पहुंच गई है। 

Ayurvedic Clinical Trial: Almost 87% Test Negative For COVID-19 On Day 5! - ODISHA BYTES

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33eLT1G

0 comments: