कोरोना सिरों सर्वे के अनुसार देश में 10 और 15 साल के उम्र में एक शख्स के कोरोना के संक्रमित होना का अनुमान

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के दूसरे सर्वे ज़ीरो सर्वे के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 साल और उसके ऊपर के 15 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस की चपेट में होने का अनुमान है। 

Serosurvey: 0.25% of surveyed population in Bengaluru, Kalaburgi show exposure to COVID-19- The New Indian Express

यह  बड़ी आबादी के अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने की आशंका को दर्शाता है भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के दूसरे सीरो सर्वे के निष्कर्षों को मंगलवार को जारी किया गया है आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रव्यापी सीरो सर्वे को पेश करते हुए कहा कि 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29082 लोगों पर सर्वे किया गया जो 10 वर्ष से अधिक थे इसमें जिसमें 6. 6 प्रतिशत में कोरोना  के चपेट में आ चुके होने के लक्षण दिखाई दिए और 7.1 प्रतिशत वयस्क आबादी में भी इसकी चपेट में आने से पूर्व के लक्षण दिखाई दिए। 

Telangana to conduct 40,000 coronavirus tests daily - India News

भार्गव के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 वर्ष से ऊपर के 15 साल के व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को कोरोना के चपेट में होने का अनुमान था उन्होंने बताया कि सीरो  सर्वे बड़ी आबादी के सभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने की आशंका को दर्शाता है उन्होंने दूसरे ज़ीरो सर्वे के हवाले से बताया शहरी मलिन बस्तियों में प्रसार की आशंका 15.6 प्रतिशत औरगैर  मलिन बस्तियों में प्रसार की आशंका 8 . 2 प्रतिशत है  इनमें ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में कोरोना का प्रसार अधिक है दूसरा ज़ीरो सर्वे 21 राज्यों के 70 जिलों के उन्ही सात सौ गांवों और वार्ड में किया गया जहां पहला सर्वे किया गया था दूसरे सीरो सर्वे में मई की तुलना में अगस्त में संक्रमण  के संक्रमण के मामले देश में जांच और मामले का पता लगाने में पर्याप्त रूप से तेजी को दिखाते हैं। 

India likely had 64 lakh COVID-19 cases by early May, says ICMR's national serosurvey

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना के 4,453 मामले हैं और  70 मौतों के मामले हैं जो दुनिया में सबसे कम है नीति आयोग के सदस्यों से कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने का कोई कारण नहीं है उन्होंने कहा हमें मास्क पहनकर छठ पूजा, दिवाली,ईद मनाने की  आवश्यकता है और इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है। 

Coronavirus - India Likely Had 6.4 Million Covid Cases By May, Says ICMR's Sero Survey

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kVRxfd

0 comments: