एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गुग्गल ने लॉन्च किया ये शानदार फीचर ,अब चलाएगा पता एड्रेस समेत फ्रॉड कॉल्स का पता

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर 'वेरीफाइड कॉल्स' लॉन्च किया है। 

Google Voice Tutorial: How Do I Get a Google Voice Number - YouTube

कम्पनी ने इस फीचर को 5 देशों में लॉन्च किया है जिसमें भारत भी शामिल है इस फीचर  की मदद से यूजर्स को कॉल का पता चल जाएगा कौन कॉल कर रहा है और कॉल करने की वजह क्या है और कॉलर  का लोगो भी दिख जायेगा। 

 What is a Google verification code? Everything you need to know - Business Insider

गूगल का नया फीचर लाने के पीछे बड़ी वजह है कि फोन पर कॉल फ्रॉड पर लगाम लगाना है यह फीचर ब्राजील ,मेक्सिको, भारत ,स्पेन ,यूएस दुनिया भर में रोल आउट किया जा रहा है इसके अलावा बिजनेस वेरीफाई गूगल की ओर से किए गए नंबर पर दिखाई देगा गूगल का नया फीचर ये भी बताएगा कि उन्हें कॉल किए जाने की वजह क्या है जो अब  तक ट्रूकॉलर  ऐप में मौजूद नहीं है। 

google: Logicserve Digital becomes Google's DoubleClick Certified Marketing Partner - The Economic Times

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि पायलटप्रोग्राम के शुरुआती रिजल्ट बहुत अच्छे हैं और इसका फायदा जरूर मिलेगा फिलहाल इस तरह का फीचर ट्रूकॉलर ऐप में मिलता है जो यूजर को अनजान कॉल की जानकारी देता है गूगल वेरीफाइड कॉल्स ट्रूकॉलर एप का काम कर देगा गूगल फोन ऐप में फीचर  के आ जाने से यह फंक्शन ढेरों यूजर्स का काम आसान कर देगा इसका मतलब है कि साफ है कि वह यूजर्स को  इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। 

google: Will cooperate in CCI probe on Android OS: Google - The Economic Times

जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के पिक्सल सीरीज की डिवाइसेज के अलावा कई एंड्रॉयड फोन में गूगल फोन एप बाय डिफ़ॉल्ट डायलर का काम करता है नया फीचर इन सभी फोन में अगले अपडेट्स के साथ मिल जाएगा अगर आपके फोन में गूगल फोन ऐप इंस्टॉल नहीं है तो इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। 

New changes to Google Calendar makes it easier to add more details to an event - Times of India

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3k4cgNg

Related Posts:

0 comments: