अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल आज विधिवत भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएंगे।

फ़्रांस से 29 जुलाई 2020 को अंबाला एयरपोर्ट पहुंचे 5 राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन जाएंगे इसके लिए अंबाला एयरवेज पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल को वायुसेना में शामिल करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से अंबाला के लिए रवाना हो गए उनके साथ फ्रांसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी है समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा राफेल विमान वायुसेना के 17 स्क्व्राड्न 'गोल्डन एरो 'का हिस्सा बनेंगे इस मौके पर तेजस विमानों के साथ रंगारंग एयर शो भी होगा।

कार्यक्रम के मद्देनजर अंबाला एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में बेहद कड़ी सुरक्षा है शहर के विभिन्न जगहों पर नाके लगाए गए हैं उधर फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले दिल्ली पहुंची वह राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल करने के समारोह में मुख्य अतिथि है यह कार्यक्रम अंबाला एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होगा।

इस समारोह में देश के कई बड़े मंत्री और अफसर शामिल होंगे कार्यक्रम को लेकर वायु सेना स्टेशन अंबाला कैंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है वायु सेना स्टेशन पर रोड नाके लगाकर आर्मी को तैनात कर दिया गया है वायुसेना स्टेशन के बाहर तिरंगे झंडे से सजाया गया है इसके अलावा वायु सेना स्टेशन पर बेरिकेडिंग भी की गई है आर्मी एक्शन ग्रुप की टीमें भी क्षेत्र में गश्त कर रही है सुरक्षा कारणों से मोबाइल के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
#WATCH Rafale fighter aircraft at the Indian Air Force station in Ambala, today morning. Defence Minister Rajnath Singh will formally induct the five Rafale fighter aircraft into the Indian Air Force, today. pic.twitter.com/aM8JVkXdQm— ANI (@ANI) September 10, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ig7pZ9
0 comments: