वायु सेना में शामिल होने जा रहा है दुनिया का सबसे ताकतवर विमान राफेल ,यहां जाने इसके लिए की गयी है क्या तैयारियां

अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल आज विधिवत भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएंगे।

राफेल की वो 10 खासियत जो हवा में इसकी फाइटिंग पावर को बनाती हैं बेजोड़ - Rafale fighter jet india air force china border 10 big points - AajTak

फ़्रांस से  29 जुलाई 2020 को अंबाला एयरपोर्ट पहुंचे 5 राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन जाएंगे इसके लिए अंबाला एयरवेज पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल को वायुसेना में शामिल करेंगे।

Rafale fighter jets:वायुसेना में आज औपचारिक रूप से शामिल होगा राफेल विमान, खास समारोह में पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देखें तस्वीरें-Rafale Jets ...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से अंबाला के लिए रवाना हो गए उनके साथ फ्रांसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी है समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा राफेल विमान वायुसेना के 17 स्क्व्राड्न  'गोल्डन एरो 'का हिस्सा बनेंगे इस मौके पर तेजस विमानों के साथ रंगारंग एयर शो भी होगा।

5 और राफेल आएंगे अगले महीने तक, जानिए पूरे 36 विमानों के भारत पहुंचने की टाइमलाइन - indian rafale france 36 fighter jets air force dassault company - AajTak

कार्यक्रम के मद्देनजर अंबाला एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में बेहद कड़ी सुरक्षा है शहर के विभिन्न जगहों पर नाके लगाए गए हैं उधर फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले दिल्ली पहुंची वह राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल करने के समारोह में मुख्य अतिथि है यह कार्यक्रम अंबाला एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होगा।

कल वायुसेना के बेड़े में शामिल होगा राफेल, फ्रांसीसी महिला रक्षा मंत्री होंगी कार्यक्रम में शामिल | Rafale fighter planes will be inducted in indian air force today ...

इस समारोह में देश के कई बड़े मंत्री और अफसर शामिल होंगे कार्यक्रम को लेकर वायु सेना स्टेशन अंबाला कैंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है वायु सेना स्टेशन पर रोड नाके लगाकर आर्मी को तैनात कर दिया गया है वायुसेना स्टेशन के बाहर तिरंगे झंडे से सजाया गया है इसके अलावा वायु सेना स्टेशन पर बेरिकेडिंग  भी की गई है आर्मी एक्शन ग्रुप की टीमें भी क्षेत्र में गश्त कर रही है सुरक्षा कारणों से मोबाइल के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी   किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ig7pZ9

Related Posts:

0 comments: